Donald Trump and Zelensky Ukaraine Latest Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस अभी भी सुर्खियों में है। अमेरिका दौरे के बाद जेलेंस्की यूरोप पहुंचे। कई यूरोपीय देशों ने जेलेंस्की को समर्थन देने का आश्वासन जताया है। लंदन में आयोजित इस बैठक के दौरान 4 बड़ी बातों पर सहमति बनी है। इसी बीच जेलेंस्की का एक इंटरव्यू भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रंप से माफी मांगने के सवाल पर चुप्पी तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।
यूरोप में हुई बैठक
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में जेलेंस्की का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें 19 देशों समेत NATO और EU के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान 4 मुख्य बिंदुओं पर सहमति बनी है। बैठक में मौजूद कई देशों ने ट्रंप के व्यवहार पर नाराजगी जताई है। मगर इसके बावजूद यूक्रेन शांति समझौते (Ukraine Peace Plan) को अमेरिका के साथ भी साझा किया जाएगा। अमेरिका से मदद की अपील की जाएगी।
यह भी पढ़ें- US Moon Mission: क्या है Blue Ghost? जिसने चंद्रमा पर लैंडिग के साथ भेजी पहली तस्वीर
यूक्रेन पीस प्लान 4 प्रमुख बिंदु
1. यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक मदद जारी रहेगी। साथ ही रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाया जाएगा।
2. हर शांति समझौते में यूक्रेन की संप्रभुता का खास ध्यान रखा जाएगा। वहीं शांति समझौते में यूक्रेन की मौजूदगी अनिवार्य होगी।
3. शांति समझौते में इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि भविष्य में रूस फिर से यूक्रेन पर कोई हमला न करे।
4. यूक्रेन की मदद करने के लिए Coalition of the Willing बनाया जाएगा, जो क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करेगा।
Only 48 hours after Trump’s hard turn toward Russia, an emergency meeting of NATO countries, plus Ukraine, WITHOUT the US.
The world is moving on without the US. pic.twitter.com/fdqLeaFU4Y
— Jay in Kyiv (@JayinKyiv) March 2, 2025
ट्रंप से माफी पर क्या बोले जेलेंस्की
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वो ट्रंप से माफी मांगेंगे? इस पर जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका के लोगों की बहुत इज्जत करते हैं। अमेरिका ने बुरे वक्त में हमारा साथ दिया। मगर मैंने कोई गलती नहीं की है, इसलिए मैं माफी भी नहीं मांगूगा। जेलेंस्की ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अमेरिका का शुक्रगुजार हूं और उम्मीद करता हूं कि अमेरिका यूक्रेन की मदद जारी रखेगा।
यह भी पढ़ें- European Leaders Summit: ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन सीजफायर पर सहमत, स्टार्मर ने 2 बिलियन डॉलर की सहायता का किया ऐलान