Donald Trump Warns NATO: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ और G7 देशों के बाद NATO देशों से अपील की है कि वे चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दें. हालांकि इस बार राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को निशाने पर नहीं लिया, लेकिन NATO देशों को रूस से तेल व्यापार को लेकर चेतावनी देने के साथ-साथ रूस पर दबाव बनाने के लिए चीन पर टैरिफ लगाने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी कि NATO में शामिल सभी 32 भी रूस से तेल न खरीदें.
यह भी पढ़ें: ‘ट्रंप से निपटने का यही सबसे अच्छा तरीका’, पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन ने जमकर की भारत की तारीफ
रूस से तेल न खरीदने की मांग
बता दें कि यूरोपीय संघ और G7 देशों के बाद अब NATO देश राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर हैं. हालांकि इस बार ट्रंप ने भारत का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका कहना है कि यूक्रेन संकट को खत्म करने के लिए वे रूस पर बड़े स्तर के प्रतिबंध तभी लगाएंगे, जब सभी NATO देश एकजुट होकर रूस से तेल खरीदना बंद कर दें. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि NATO देश मिलकर चीन पर 50 से 100% टैरिफ लगाएं. अगर NATO देश उनकी अपील मानेंगे तो युद्ध जल्दी खत्म हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘हां, टैरिफ ने भारत से रिश्ते बिगाड़े’, 50% टैक्स विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान
यूक्रेन संकट खत्म करना मकसद
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करने के लिए टैरिफ का रास्ता अपनाया है. इसलिए पहले उन्होंने यूरोपीय संघ और G7 देशों से भारत-चीन पर टैरिफ लगाने की अपील की और अब वे NATO देशों को प्रस्ताव दे रहे हैं कि अगर वे उनकी अपील मानकर चीन पर टैरिफ लगाते हैं तो वे भी रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए, जिसे यूक्रेन युद्ध समाप्त होने के बाद वापस ले लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या है SCO बैंक, क्या अमेरिकी दबदबे को देगा टक्कर? जानें कैसे करेगा काम
भारत से व्यापारा वार्ता के संकेत
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. अमेरिका की वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर ने एक बयान जारी करके यूरोपीय संघ, G7 देशों और NATO देशों का भारत और चीन पर टैरिफ लगाने का आह्वान किया. वहीं भारत के साथ अगले कुछ दिनों में व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के संकेत दिए. भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को हटाने पर भी दोनों देशों में चर्चा जारी है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरा धैर्य अब जवाब दे रहा है,’ पुतिन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले- रूस से सख्ती से निपटना होगा
भारत से रिश्ते सुधारने का प्रयास
भारत में अगले अमेरिकी राजदूत बनने वाले सर्जियो गोर ने भी कहा था कि भारत के साथ बातचीत चल रही है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के वाणिज्य और व्यापार मंत्री को अगले सप्ताह अमेरिका आने का न्योता दिया है. द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में समझौते की बारीकियों पर बातचीत हो सकती है. रूस के कारण भारत के साथ संबंध बिगड़ रहे हैं. अमेरिका रूस पर आर्थिक दबाव सिर्फ यूक्रेन संकट को खत्म करने के लिए बना रहा है, क्योंकि रूस अपनी मांगों पर अड़ा है और शांति वार्ता के लिए नहीं आ रहा.