Donald Trump Security Breach: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने से हड़कंप मच गया था। उनके गोल्फ कोर्स के ऊपर आसमान में एक प्लेन मंडराता नजर आया, जिसे वायुसेना के लड़ाकू विमान ने खदेड़ दिया। न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर की घटना है। राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया वीकेंड मनाने के लिए बेडमिंस्टर आए हुए हैं। वहां उनका प्राइवेट गोल्फ कोर्स है, जिसके ऊपर प्लेन मंडरा रहा था, जिसे देखकर उनके सुरक्षा कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में एयरफोर्स को सूचित किया गया। फिर एयरफोर्स का लड़ाकू विमान आसमान में मंडराने लगा, जिसे देखकर प्लेन वापस चल गया। प्लेन को खदेड़ने के बाद भी लड़ाकू विमान काफी देर तक आसमान में रहा।
Fighter jets scramble to intercept plane flying at TRUMP in golf club
Pilot ‘violated flight restriction’ — NORAD pic.twitter.com/DrfKuoyhsu
---विज्ञापन---— RT (@RT_com) July 6, 2025
प्लेन ने किया नियम का उल्लंघन
बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध लगाकर प्लेन ने अमेरिका में लागू अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन किया है। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने उस प्लेन के खिलाफ कार्रवाई की। NORAD ने ही घटनाक्रम की पुष्टि की और मीडिया बीफ्रिंग बताया कि दोपहर के करीब पौने 3 बजे थे, जब एक प्लेन प्रतिबंधित एयर स्पेस में राष्ट्रपति के गोल्फ कोर्स के ऊपर मंडराने लगा। NORAD के फाइटर जेट ने प्लेन को डिटेक्ट करके इंटरसेप्ट किया और विमान के सुरक्षित प्रतिबंधित एयर स्पेस के बाहर भेज दिया। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा कर्मियों ने गोल्फ कोर्स का चप्पा-चप्पा खंगाला। प्लेन के पायलट का पता लगाने का प्रयास जारी है, ताकि सच पता चले कि प्लेन उस एरिया में क्यों उड़ाया गया?
BREAKING❗️: Fighter Jets Scrambled After Plane Enters Restricted Airspace Near Trump’s New Jersey Golf Club
A NORAD fighter jet intercepted a general aviation aircraft that violated a Temporary Flight Restriction (TFR) over President Trump’s Bedminster golf club in New Jersey at… pic.twitter.com/7C36aZO9xH
— Melissa Hallman (@dotconnectinga) July 5, 2025
अमेरिकन एयरफोर्स ने जारी किया नोटम
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद अमेरिकन एयरफोर्स ने देशभर के पायलटों को नोटम (Notice to Air Missions) जारी किया, जिसे FAA द्वारा तैयार करके भेजा गया था। देशभर के पायलटों को ध्यान से पढ़ने और सख्ती से नोटम का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। एयरफोर्स की ओर से चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि अगर किसी पायलट ने बेडमिंस्टर, NJ के आस-पास विमान उड़ाया या विमान उड़ाने के बारे में सोचा भी तो NOTAM में 1353, 1358, 2246, 2247 पर जरूर नजर डाल लें कि क्या अंजाम होगा। न कोई बहाना सुना जाएगा और न ही कोई दलील चलेगी। इसलिए प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से दूर रही रहें।