---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप की सिक्योरिटी में सेंध से हड़कंप मचा, एयरफोर्स के लड़ाकू विमान ने खदेड़ा प्लेन

ट्रंप की सिक्योरिटी में सेंध से हड़कंप मचा, एयरफोर्स के लड़ाकू विमान ने खदेड़ा प्लेन

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 6, 2025 12:09
Donald Trump | Security Breach | US President
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने के मामले पहले भी हो चुके हैं।

Donald Trump Security Breach: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने से हड़कंप मच गया था। उनके गोल्फ कोर्स के ऊपर आसमान में एक प्लेन मंडराता नजर आया, जिसे वायुसेना के लड़ाकू विमान ने खदेड़ दिया। न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर की घटना है। राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया वीकेंड मनाने के लिए बेडमिंस्टर आए हुए हैं। वहां उनका प्राइवेट गोल्फ कोर्स है, जिसके ऊपर प्लेन मंडरा रहा था, जिसे देखकर उनके सुरक्षा कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में एयरफोर्स को सूचित किया गया। फिर एयरफोर्स का लड़ाकू विमान आसमान में मंडराने लगा, जिसे देखकर प्लेन वापस चल गया। प्लेन को खदेड़ने के बाद भी लड़ाकू विमान काफी देर तक आसमान में रहा।

 

---विज्ञापन---

प्लेन ने किया नियम का उल्लंघन

बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध लगाकर प्लेन ने अमेरिका में लागू अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन किया है। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने उस प्लेन के खिलाफ कार्रवाई की। NORAD ने ही घटनाक्रम की पुष्टि की और मीडिया बीफ्रिंग बताया कि दोपहर के करीब पौने 3 बजे थे, जब एक प्लेन प्रतिबंधित एयर स्पेस में राष्ट्रपति के गोल्फ कोर्स के ऊपर मंडराने लगा। NORAD के फाइटर जेट ने प्लेन को डिटेक्ट करके इंटरसेप्ट किया और विमान के सुरक्षित प्रतिबंधित एयर स्पेस के बाहर भेज दिया। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा कर्मियों ने गोल्फ कोर्स का चप्पा-चप्पा खंगाला। प्लेन के पायलट का पता लगाने का प्रयास जारी है, ताकि सच पता चले कि प्लेन उस एरिया में क्यों उड़ाया गया?

 

अमेरिकन एयरफोर्स ने जारी किया नोटम

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद अमेरिकन एयरफोर्स ने देशभर के पायलटों को नोटम (Notice to Air Missions) जारी किया, जिसे FAA द्वारा तैयार करके भेजा गया था। देशभर के पायलटों को ध्यान से पढ़ने और सख्ती से नोटम का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। एयरफोर्स की ओर से चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि अगर किसी पायलट ने बेडमिंस्टर, NJ के आस-पास विमान उड़ाया या विमान उड़ाने के बारे में सोचा भी तो NOTAM में 1353, 1358, 2246, 2247 पर जरूर नजर डाल लें कि क्या अंजाम होगा। न कोई बहाना सुना जाएगा और न ही कोई दलील चलेगी। इसलिए प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से दूर रही रहें।

First published on: Jul 06, 2025 11:49 AM

संबंधित खबरें