Donald Trump MP Resigning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और जॉर्जिया से रिपबल्किन पार्टी की सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. सांसद ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक डॉक्यूमेंट और एक वीडियो अपलोड किया.
करीब 10 मिनट के वीडियो में उन्होंने बताया कि वे पद से इस्तीफा दे रही हैं और उनका इस्तीफा 5 जनवरी से लागू होगा. उन्होंने बताया कि वाशिंगटन DC की धारणाएं उन्हें लेकर ठीक नहीं हैं और वे कभी उनकी नीतियों में फिट नहीं हो पाईं, इसलिए पद छोड़ रही हैं.
कैसे बनीं समर्थक से आलोचक?
बता दें कि मार्जोरी टेलर ग्रीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी हुआ करती थीं और उनके समर्थन में खुलकर बोलती थीं, लेकिन H-1B वीजा को लेकर टकराव होने के बाद वे उनकी आलोचना करने लगीं. वे अकसर कहती सुनी गईं कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियां पसंद नहीं हैं. दोनों के बीच कई मुद्दों पर पब्लिकली बहस हो चुकी है और एक दूसरे की आलोचना कर चुके हैं.
पिछले कुछ महीनों में ही दोनों के संबंध खराब हुए हैं. हाल ही में मार्जोरी टेलर ग्रीन और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच जेफरी एपस्टीन की फाइलों, विदेश नीति और हेल्थ केयर को लेकर बहस हुई थी, जिसे बाद ट्रंप ने उन्हें गद्दार और पागल का था. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया था कि जब ग्रीन अगले साल चुनाव लड़ेंगी तो वे उनके खिलाफ अपना एक उम्मीदवार खड़ा करेंगे.










