---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप को नहीं मिला नोबेल प्राइज तो अमेरिका ने बनाया खुद का अवार्ड, FIFA का ये फैसला क्यों है चर्चा में?

Donald Trump FIFA Peace Award: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को FIFA ने पीस अवार्ड देकर सम्मानित किया है. फीफा ने यह अवार्ड पहली बार लॉन्च किया है और पहली बार ही अवार्ड राष्ट्रपति ट्रंप को दिया है. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप को मिला अवार्ड नोबेल पीस प्राइज न मिलने के उनके जख्म पर मरहम बताया जा रहा है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 6, 2025 07:49
Donald Trump | Peace Award | FIFA
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अवार्ड देते फीफा के अध्यक्ष.

Donald Trump Peace Prize: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल प्रीस प्राइज नहीं मिला, जिसका उन्हें बेहद अफसोस हुआ, लेकिन अमेरिका ने उनके दर्द पर मरहम लगाने के लिए खुद का ही पीस अवार्ड क्रिएट कर दिया. इतना ही नहीं, नया अवार्ड लॉन्च करके, पहला पुरस्कार राष्ट्रपति ट्रंप को ही दे दिया. जी हां, अमेरिका की इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने पीस अवार्ड शुरू किया है और पहला अवार्ड राष्ट्रपति ट्रंप को दिया है.

दुनिया को दिखाया गया इवेंट

वॉशिंगटन DC में कैनेडी सेंटर में आयोजित 2026 फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ इवेंट के दौरान अवार्ड की लॉन्चिंग की गई. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप को पहला अवार्ड दिया गया. इवेंट की इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग की गई, जिसमें विश्व शांति का प्रयास करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के कई वीडियो क्लिप भी दिखाए गए. वहीं प्रसारण वीडियो में ट्रंप की कूटनीति का बखान किया गया. यह प्रसारण भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के प्रधामनंत्री नेतन्याहू समेत पूरी दुनिया ने देखा.

गोल्ड ट्रॉफी और मेडल मिला

बता दें कि फीफा ने विश्व शांति के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए यह पुरस्कार लॉन्च किया है, जिसके तहत एक गोल्ड ट्रॉफी और मेडल दिया जाता. राष्ट्रपति ट्रंप ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि अवार्ड लेकर बहुत खुशी हो रही है, लेकिन अवार्ड से ज्यादा जरूरी यह है कि मेरे प्रयास से करोड़ों लोगों की जान बच गई. 8 देशों के युद्ध रुकवाए हैं और आगे भी यह प्रयास करता रहूंगा. दुनिया में शांति बनी रहे, यही महत्वपूर्ण और जरूरी बात है.

---विज्ञापन---

ट्रंप और फीफा अध्यक्ष दोस्त

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो दोस्त हैं. उन्होंने ही राष्ट्रपति ट्रंप को अवार्ड दिया और बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों का सम्मान करते हुए US इंस्टीट्यूट ऑफ पीस का नाम बदलकर डोनाल्ड जे ट्रंप US इंस्टीट्यूट ऑफ पीस कर दिया है. फटबॉल वर्ल्ड और विश्व शांति के प्रसार में राष्ट्रपति ट्रंप का योगदान सराहनीय है. गाजा को नरक की जिंदगी से निकालकर खुशहाल शहर बनाने के लिए उन्हें शांति पुरस्कार मिलना ही चाहिए.

First published on: Dec 06, 2025 07:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.