---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप का विदेशी कंपनियों को आदेश, अमेरिका में इन्वेस्टमेंट के साथ यहां के लोगों को ट्रेनिंग भी दें

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनियों को अमेरिका में ब्रांच न या ऑफिस न खोलने पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. अब उन्होंने विदेशी कंपनियों को प्रस्ताव दिया है कि वे अमेरिका में निवेश करने के साथ-साथ अमेरिका के श्रमिकों को ट्रेनिंग भी दें.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 15, 2025 08:09
Donald Trump | US President | Skill Training
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशी कंपनियों को एक ऑफर दिया है

Donald Trump Proposal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशी कंपनियों को एक प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा है कि विदेशी कंपनियां न केवल अमेरिका में निवेश करें, बल्कि अमेरिका के श्रमिकों को ट्रेनिंग भी दें. मुश्किल और हाई टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स का निर्माण करना सिखाएं. इसके लिए वे अपनी कंपनियों के एक्सपर्ट अमेरिका में नियुक्त करें.

उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर विदेशी कंपनियों से कहा कि मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, शिप कंस्ट्रक्शन और हाई टेक्नोलॉजी वाली मशीनरी में निवेश करने वाली विदेशी कंपनियां अमेरिका के लोगों को भी अपनी कला, हुनर और प्रशिक्षण का लाभ पहुंचाएं. इससे विदेशी कंपनियों के साथ-साथ अमेरिका का भी फायदा होगा.

---विज्ञापन---

ट्रेनिंग देने के बाद वापस भी जाना होगा

राष्ट्रपति ट्रंप ने माना है कि प्रतिभाशाली विदेशियों को अमेरिका में लाना जरूरी है, लेकिन उन्हें लाकर उनसे काम करवा कर और फिर उन्हें वापस भेज देने की नीति भी अपनाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के श्रमिक अब जटिल मशीन नहीं बना पाते. इसलिए अमेरिका में निवेश करने वाली कंपनियों को अपने एक्सपर्ट को साथ लाना होगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चिप, सेमीकंडक्टर्स, कंप्यूटर्स, शिप और ट्रेन जैसे सेक्टर्स में फिर से सीखने की जरूरत है, क्योंकि पहले हम इसमें अग्रणी थे, लेकिन अब पिछड़ गए हैं. इसलिए अमेरिका में बड़े निवेश लेकर आने वाली विदेशी कंपनियों को अपने विशेषज्ञों को भी अस्थायी रूप से साथ लाना होगा, ताकि वे अमेरिकी लोगों को ट्रेनिंग दे सकें.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 15, 2025 05:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.