Donald Trump Praised Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड आजकल भारत के दुश्मन पाकिस्तान की तारीफ करने में लगे हैं. पिछले दिनों व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शन असीम मुनीर से मिलने के बाद तो वे पाकिस्तान के इतने मुरीद बन गए हैं कि 2 दिन में 2 बार उनकी तारीफ कर चुके हैं. साथ ही एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का युद्ध खत्म कराने का क्रेडिट लिया है. शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिलने पर भी निराशा जताई है.
#WATCH | US President Donald J Trump says, "India and Pakistan were going at it. I called them both… They had just shot down seven planes… I said, if you do this, there's not going to be any trade, and I stopped the war. It was raging for four days… The Prime Minister of… pic.twitter.com/sNvRz2OssU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 30, 2025
ट्रंप ने फिर दोहराया युद्ध रुकवाने का दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर से दावा करते हुए कहा कि उनकी पहल से भारत और पाकिस्तान का युद्ध खत्म हुआ. युद्ध में 7 लड़ाकू विमानों को ढेर किया गया था. हालांकि भारत राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को सिर से खारिज किया है, बावजूद इसके वे अब तक 50 बार अपने दावे को दोहरा चुके हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर आए थे, जिनकी चमचागिरी से ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप काफी प्रभावित हुए हैं.
Pakistanis often lecture Afghans: “India is a kafir country — you are Muslims, so why do you support India?”
My question to this Pakistani BC MC is simple: Is Donald Trump a Muslim? Because the way you people worship him and treat him like your father is nothing less than blind… pic.twitter.com/4ULOsCvpUC---विज्ञापन---— Pathan Bhai (@PathanBhaiii) September 29, 2025
असीम मुनीर को बताया सबसे अहम शख्स
राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने दुनिया को बताया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध रुकवाकर करोड़ों लोगों की जान बचाई और यह बताने का उनका अंदाज काफी पसंद आया. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जनरल असीम मुनीर को बेहद अहम शख्स बताया और कहा कि भारत और पाकिस्तान युद्ध कर रहे थे, लेकिन मैंने दोनों को फोन करके कहा कि जल्दी युद्ध खत्म करो, नहीं तो दोनों के साथ कोई ट्रेड डील नहीं होगी.
Pakistan Field Marshal Munir told me (at the White House last week) "Prez Trump saved millions of millions of lives" & "I loved the way he said", says US President Donald Trump. Repeats his India Pakistan ceasefire claims & shooting down of 7 fighter jets. pic.twitter.com/vVkCktQfKq
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 30, 2025
नोबल पुरस्कार नहीं मिलने से निराश ट्रंप
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को शांति पुरुष बताया था और उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया था, लेकिन ट्रंप ने अब नोबल पुरस्कार नहीं मिलने पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार ऐसे शख्स को दिया जा सकता है, जिसने कुछ किया ही नही हो. मैं पुरस्कार अपने लिए नहीं, बल्कि देश के लिए चाहता हूं.










