Donald Trump Praised Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड आजकल भारत के दुश्मन पाकिस्तान की तारीफ करने में लगे हैं. पिछले दिनों व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शन असीम मुनीर से मिलने के बाद तो वे पाकिस्तान के इतने मुरीद बन गए हैं कि 2 दिन में 2 बार उनकी तारीफ कर चुके हैं. साथ ही एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का युद्ध खत्म कराने का क्रेडिट लिया है. शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिलने पर भी निराशा जताई है.
ट्रंप ने फिर दोहराया युद्ध रुकवाने का दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर से दावा करते हुए कहा कि उनकी पहल से भारत और पाकिस्तान का युद्ध खत्म हुआ. युद्ध में 7 लड़ाकू विमानों को ढेर किया गया था. हालांकि भारत राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को सिर से खारिज किया है, बावजूद इसके वे अब तक 50 बार अपने दावे को दोहरा चुके हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर आए थे, जिनकी चमचागिरी से ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप काफी प्रभावित हुए हैं.