Trump On Doha Attack: कतर की राजधानी दोहा में इजरायली सेना ने हमला किया है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस हमले की जगह को लेकर ‘बहुत दुखी’ हैं क्योंकि कतर अमेरिका का सहयोगी है और मध्य-पूर्व की शांति वार्ताओं में मुख्य भूमिका निभा रहा है। वे कहते हैं कि उन्हें इस बात की सूचना पहले से थी और उन्होंने इस बात की चेतावनी भी दी थी। मगर ट्रंप ने साफ कहा है कि हमास को खत्म करना एक योग्य लक्ष्य है। जानिए पूरी बात।
ट्रंप ने जताया दुख
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप को दोहा में हुए हमलों का दुख है। उन्होंने बताया कि हवाई हमलों को लेकर उन्हें बुरा लगा है लेकिन हमास का सफाया जरूरी है। वे कहती है कि ट्रंप सरकार ने सुबह ही इस हमले के बरा में जानकारी दे दी थी। अमेरिका, जो कतर का घनिष्ठ सहयोगी है और शांति को स्थापित करना चाहता है। हम एकतरफा बमबारी हमारा लक्ष्य नहीं है।
कतर के अधिकारियों को दी गई थी चेतावनी
लेविट आगे बताती है कि जैसे ही राष्ट्रपति को हमले की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत ही इस बारे में विदेश दूत को कतर का आगाह करने के लिए कहा था। उन्होंने ऐसा किया भी था। मगर कतर का दावा है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा जानकारी हमें तब दी गई, जब हमले पहले से शुरू हो चुके थे।
हमास की मुख्य वार्ताकार टीम सुरक्षित
बता दें कि ताजा अपडेट के मुताबिक, हमले में 5 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। मगर मुख्य वार्ताकारों की टीम सुरक्षित है। मृतकों में एक कतर अधिकारी भी था, जिसकी जानकारी कतर के गृह मंत्रालय ने दी थी। कतर के विदेश मंत्री ने इस हमले को कायराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और कहा यह हमला कतर नागरिकों के लिए खतरनाक था।