Donald Trump Gold Card Launch: अमेरिका ने नया Gold Card वीजा प्रोग्राम लॉन्च किया है जो अमीरों के लिए अमेरिका में बसने के रास्ते को आसान बनाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए यह घोषणा की है. इस नए वीजा प्रोग्राम से लोगों को 1 मिलियन डॉलर और कॉर्पोरेशन के लिए 2 मिलियन डॉलर की फीस तय की गई है. ट्रंप का कहना है कि इस प्रोग्राम से अरबों डॉलर का फायदा होगा.
क्या है ट्रंप गोल्ड कार्ड?
ट्रंप गोल्ड कार्ड एक नया वीजा-प्रोग्राम है जिसे अमेरिका की ट्रंप प्रशासन ने शुरू किया है. इसका मकसद है कि बहुत अमीर विदेशी निवेशक बड़ी रकम देकर अमेरिका में स्थायी निवास और बाद में नागरिकता पाने के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे. ये भी ग्रीन कार्ड जैसा अधिकार माना जाएगा जिसमें अधिकार EB-1 या EB-2 वीजा कैटेगरी के मुताबिक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गुड न्यूज! टिकटॉक से हटेगा बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया नया अपडेट, अमेरिका में क्यों प्रतिबंधित था ऐप?
कितने पैसों में मिलेगा कार्ड?
अगर किसी को ट्रंप गोल्ड कार्ड चाहिए तो कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा, जैसे कोई व्यक्ति खुद के लिए आवेदन करता है तो उसे अमेरिका में स्थायी निवास पाने के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर देने होंगे. वहीं, अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए आवेदन करती है, तो उसे प्रति कर्मचारी 20 लाख अमेरिकी डॉलर देने होंगे, यानी कंपनी के जरिए आने वाले लोगों के लिए राशि दोगुनी है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए बताई गई राशि का होना जरूरी है. आवेदन से पहले नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस पे करनी होगी. अमेरिका के विभाग गृह सुरक्षा (DHS) / USCIS द्वारा आवेदनकर्ता के बैकग्राउंड की जांच होगी और कानूनी रूप से अमेरिकी स्थायी निवासी बनने के सभी सामान्य योग्यता शर्तें पूरी करने वाले लोगों को कार्ड मिलेगा.
नागरिकता मिलने में कितना समय लगेगा?
इस योजना के बाद गोल्ड कार्ड धारक को ग्रीन कार्ड जैसा अधिकार मिलेगा. यूएस का नागरिक बनने के लिए एक प्रक्रिया चलती है, जो वर्षों की समय सीमा के साथ तय होती है. आमतौर पर अमेरिका में ग्रीन कार्ड के बाद नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए 3-5 साल की शर्त होती है. लेकिन अभी Gold Card योजना में यह स्पष्ट नहीं बताया गया है कि इन लोगों को नागरिकता कितने सालों बाद मिलेगी.
अमेरिका को फायदा ही फायदा
ट्रंप गोल्ड कार्ड से अमेरिका की अर्थव्यवस्था में कई प्रकार से लाभ हो सकता है. इससे विदेशी निवेश बढ़ेगा. ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, इस योजना से जो रकम इकट्ठा होगी, वह टैक्स कम करने, लोन कम करने और विकास-परियोजनाओं के लिए उपयोग की जाएगी. अमीर निवेशक, उच्च कौशल वाले लोग, उद्यमी आदि जो अमेरिका आने की इच्छा रखते हैं, वे इस योजना का उपयोग कर सकते हैं. इससे अर्थव्यवस्था में बढोतरी के साथ नई नौकरियां भी मिलेंगी.
क्या कुछ परेशानियां भी आ सकती हैं?
हालांकि, गोल्ड कार्ड से संबंधित नुकसानों के बारे में अधिक नहीं बताया गया है लेकिन कुछ परेशानियां जैसे कि कानूनी बाधाएं जैसे नागरिकता से जुड़े नियमों का पूरा करने में असमर्थ होना. यह प्लान अमीर लोगों के लिए लाभकारी होगा इसलिए अमीर-गरीब का अंतर पैदा हो सकता है. इस कार्ड को देने से पहले प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि व्यक्ति की पहचान, उनका पिछला रिकॉर्ड क्या है, क्या वह किसी प्रकार की कानूनी या अपराध संबंधी समस्या का हिस्सा न हो.
ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप का भारत को झटका, HIB वीजा की फीस बढ़ाई, भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर?