Donald Trump: इजरायल के वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था की सराहना करते हुए उसे आकर्षक बताया है। पीएम मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था में लाए गए सुधारों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इंडियन इकॉनोमी फैसिनेटिंग है। भारत की आज की तस्वीर उनकी ग्रोथ के बारे में सब कुछ बयां करती है।
सही दिशा में भारत
इजरायल के वित्त मंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था को अद्भूत बताया है। वे कहते हैं कि पीएम मोदी ने मुक्त बाजार और प्रतिस्पर्धा को लेकर सुधार किए हैं, जिसके नतीजे सारी दुनिया देख रही है। हर साल 6% की विकास दर से ग्रोथ करना बहुत कमाल की बात है और हो सकता है भारत आने वाले समय में और तेजी से विकास करेगा।
ये भी पढ़ें-नेपाल में जेन-Z प्रोटेस्ट पर पीएम ओली का बयान, नहीं देंगे इस्तीफा, जांच के लिए समीति का होगा गठन
आंकड़ों में हो चुकी है पुष्टि
आंकड़े भी इजराइली वित्त मंत्री की बात की पुष्टि करते हैं। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की GDP वृद्धि दर 7.8% रही है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 6.5% से कहीं अधिक है। इससे साफ है कि भारत में सुधारात्मक नीतियां और आर्थिक सुधार अपना असर दिखा रही हैं। वर्तमान में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अनुमान है कि साल 2030 तक वे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि उस समय भारत की GDP लगभग 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी।
ट्रंप ने की टिप्पणी
राष्ट्रपति ट्रंप ने 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिस पर उन्होंने लिखा था कि रूस और भारत आपस में क्या करते हैं, मुझए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे लोग अपनी मृत अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है और शायद और नीचे जा सकते हैं। हमारा और भारत का व्यापार कम है। उनके लिए टैरिफ सबसे ज्यादा है। उनके इस बयान के बाद इजराइली मंत्री का बयान आया है, जो ट्रंप की टिप्पणी को खारिज करता है।
ये भी पढ़ें-फ्रांस के पीएम को देना होगा इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव हारे, गहराएगा राजनीतिक संकट










