हिंदी न्यूज़/दुनिया/ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखा काले रंग का निशान, क्या किसी गंभीर बीमारी की चपेट में US प्रेसिडेंट?
दुनिया
ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखा काले रंग का निशान, क्या किसी गंभीर बीमारी की चपेट में US प्रेसिडेंट?
स्विटजरलैंड के दावोस शहर में बीते दिनों से चल रहे विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक में ट्रंप की घोषणाओं के साथ-साथ ट्रंप को लेकर एक और चीज की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की एक फोटो में उनके बाएं हाथ पर एक बड़ा सा काला-नीला दाग दिखाई दे रहा है. ट्रंप के हाथ में इस तरह का निशान दिखना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
स्विटजरलैंड के दावोस शहर में बीते दिनों से चल रहे विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक में ट्रंप की घोषणाओं के साथ-साथ ट्रंप को लेकर एक और चीज की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की एक फोटो में उनके बाएं हाथ पर एक बड़ा सा काला-नीला दाग दिखाई दे रहा है. ट्रंप के हाथ में इस तरह का निशान दिखना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ट्रंप के हाथ का ये निशान बोर्ड ऑफ पीस की साइनिंग सेरेमनी के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था. जिसमें उनके हाथ में एक बड़ा काला-नीला रंग का दाग दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ट्रंप की सफाई भी सामने आई है. ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया और कहा कि 'मैं बिल्कुल ठीक हूं मैंने इसे टेबल पर दबा दिया था, इसलिए मैंने उस पर थोड़ी से- उसे क्या कहते हैं-क्रीम लगाई. मैंने उसे दबा दिया था.'
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि वह एस्पिरिन का हैवी डोज लेते हैं और उसी के साइड इफेक्ट के कारण ऐसा दाग बन गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल के शुरुआत में ही वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए एक इंटरव्यू में जानकारी देते हुए कहा था कि वो अपना खून पतला करने के लिए एस्पिरिन ले रहे हैं. लेकिन ट्रंप डॉक्टरों द्वारा बताए गए डोज से कई गुना ज्यादा एस्पिरिन ले रहे हैं.
वहीं, ट्रंप ने अपने हाथ में दिखने वाले इस जख्म के बारे में आगे कहा कि मैं कहूंगा कि 'अगर आपको अपना दिल पसंद है तो एस्पिरिन लें, लेकिन अगर आप थोड़ा नीला निशान नहीं चाहते हैं तो एस्पिरिन न लें. मैं बड़ी वाली एस्पिरिन लेता हूं. जब आप बड़ी वाली एस्पिरिन लेते हैं, तो वे कहते हैं कि नीला निशान पड़ जाता है.'
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप तय मात्रा से लगभग चार गुना ज्यादा यानी 325 मिलीग्राम एस्पिरिन ले रहे हैं. वहीं, हेल्ड गाइडलाइंस के अनुसार, 60 या 70 साल से कम उम्र के लोग, जिन्हें हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा है, उन्हें एस्पिरिन देने पर विचार किया जा सकता है.
वहीं, ट्रंप ने खुद ये बताया कि वह डॉक्टरों की सलाह को नजरअंदाज कर ज्यादा एस्पिरिन ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों ने मुझे कहा कि आपको यह लेने की जरूरत नहीं है, आप बहुत स्वस्थ हैं. मैंने कहा, मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. यह इसके साइड इफेक्ट्स में से एक है.'
ट्रंप ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि 'लोग कहते हैं कि एस्पिरिन खून को पतला करने के लिए अच्छी होती है, और मैं नहीं चाहता कि मेरे दिल में गाढ़ा खून बहे.'
स्विटजरलैंड के दावोस शहर में बीते दिनों से चल रहे विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक में ट्रंप की घोषणाओं के साथ-साथ ट्रंप को लेकर एक और चीज की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की एक फोटो में उनके बाएं हाथ पर एक बड़ा सा काला-नीला दाग दिखाई दे रहा है. ट्रंप के हाथ में इस तरह का निशान दिखना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ट्रंप के हाथ का ये निशान बोर्ड ऑफ पीस की साइनिंग सेरेमनी के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था. जिसमें उनके हाथ में एक बड़ा काला-नीला रंग का दाग दिखाई दे रहा है.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ट्रंप की सफाई भी सामने आई है. ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया और कहा कि ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं मैंने इसे टेबल पर दबा दिया था, इसलिए मैंने उस पर थोड़ी से- उसे क्या कहते हैं-क्रीम लगाई. मैंने उसे दबा दिया था.’
Reporter: We saw the bruising on your hand. Are you okay?
Trump: I’m very good. I clipped it on the table. So I put a little—what do they call it—cream on it. I clipped it. I would say take aspirin if you like your heart, but don’t take aspirin if you don’t want to have a little… pic.twitter.com/4VXNtxe7qh
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि वह एस्पिरिन का हैवी डोज लेते हैं और उसी के साइड इफेक्ट के कारण ऐसा दाग बन गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल के शुरुआत में ही वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए एक इंटरव्यू में जानकारी देते हुए कहा था कि वो अपना खून पतला करने के लिए एस्पिरिन ले रहे हैं. लेकिन ट्रंप डॉक्टरों द्वारा बताए गए डोज से कई गुना ज्यादा एस्पिरिन ले रहे हैं.
वहीं, ट्रंप ने अपने हाथ में दिखने वाले इस जख्म के बारे में आगे कहा कि मैं कहूंगा कि ‘अगर आपको अपना दिल पसंद है तो एस्पिरिन लें, लेकिन अगर आप थोड़ा नीला निशान नहीं चाहते हैं तो एस्पिरिन न लें. मैं बड़ी वाली एस्पिरिन लेता हूं. जब आप बड़ी वाली एस्पिरिन लेते हैं, तो वे कहते हैं कि नीला निशान पड़ जाता है.’
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप तय मात्रा से लगभग चार गुना ज्यादा यानी 325 मिलीग्राम एस्पिरिन ले रहे हैं. वहीं, हेल्ड गाइडलाइंस के अनुसार, 60 या 70 साल से कम उम्र के लोग, जिन्हें हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा है, उन्हें एस्पिरिन देने पर विचार किया जा सकता है.
वहीं, ट्रंप ने खुद ये बताया कि वह डॉक्टरों की सलाह को नजरअंदाज कर ज्यादा एस्पिरिन ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों ने मुझे कहा कि आपको यह लेने की जरूरत नहीं है, आप बहुत स्वस्थ हैं. मैंने कहा, मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. यह इसके साइड इफेक्ट्स में से एक है.’
ट्रंप ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘लोग कहते हैं कि एस्पिरिन खून को पतला करने के लिए अच्छी होती है, और मैं नहीं चाहता कि मेरे दिल में गाढ़ा खून बहे.’