---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप का शरणार्थियों के खिलाफ बड़ा फैसला, शरण के लिए आए आवेदनों की मंजूरी पर लगाई रोक

Donald Trump News: अमेरिका में वाशिंगटन हाउस के बाहर आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने शरणार्थियों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शरण के लिए आए आवेदनों को मंजूरी देने पर रोक लगा दी है. उन्होंने 19 देशों से आए शरणार्थियों के वीजा और ग्रीन कार्ड की जांच करने का आदेश भी दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 29, 2025 13:09
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रवास के खिलाफ अपनी कड़ी नीति को और सख्त करते हुए अमेरिका में शरण के लिए दायर सभी आवेदन फिलहाल रोक दिए हैं. शरण देने पर अब कोई नया फैसला नहीं लिया जाएगा. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय अमेरिकी सुरक्षा और संसाधनों के संरक्षण के लिए जरूरी है.

अमेरिका थर्ड वर्ल्ड कंट्री से अप्रवास को स्थायी रूप से रोकने की योजना पर काम कर रहा है. इस नीति के कारण अमेरिका आ चुके कई संभावित शरणार्थियों को तत्काल निष्कासित किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में एक अफगान शरणार्थी द्वारा वाशिंगटन में आतंकी हमला किया गया था, जिसके चलते राष्ट्रपति ट्रंप ने सख्त रूख अपनाया हुआ है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का जो बाइडेन को झटका, खत्म किए उनके कार्यकाल के 92% एग्जीक्यूटिव ऑर्डर और डॉक्यूमेंट

19 देशों के ग्रीन कार्ड चेक करने का आदेश

बता दें कि वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर एक अफगानी युवक ने फायरिंग की थी. गोलीबारी में 2 नेशनल गार्ड घायल हुए थे, जिनमें से एक महिला गार्ड की मौत हो गई थी, वहीं दूसरे की हालत नाजुक है. इस हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया कि सभी थर्ड वर्ल्ड के 19 देशों के लोगों को मिले ग्रीन कार्ड की चेकिंग की जाए.

---विज्ञापन---

साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने थर्ड वर्ल्ड कंट्री से आए लोगों के अमेरिका में स्थायी प्रवास पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी और संकल्प लिया कि वे तीसरी दुनिया के देशों के लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने नहीं देंगे और न ही रहने देंगे. इस आदेश को और कड़ा करते हुए उन्होंने शरण के लिए आवेदनों की मंजूरी पर रोक लगा दी.

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन DC में आतंकी हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला, 19 देशों के ग्रीन कार्ड पर लिया ये बड़ा एक्शन

अफगानी शरणार्थियों पर लगाई विशेष रोक

राष्ट्रपति ट्रंप ने अफगानिस्तान से प्रवास पर भी तत्काल रोक लगा दी और जो बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका आए एक लाख से ज्यादा अफगानियों की समीक्षा करने का आदेश दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि अवैध प्रवासी अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और अवैध प्रवासियों के कारण इस साल अमेरिका में माहौल हादसे और वारदातें हुई हैं.

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका फर्स्ट के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. इस एजेंडे पर फोकस करते हुए उन्होंने स्टेटमेंट दिया है कि शरणार्थी अमेरिका की सामाजिक अशांति का मुख्य कारण हैं और इसके लिए स्लीपी जो बाइडेन जिम्मेदार हैं, वहीं इस समस्या का समाधान रिवर्स माइग्रेशन है, जिसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं और इन प्रयासों को पूरा करके ही रहेंगे.

First published on: Nov 29, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.