---विज्ञापन---

दुनिया के इन देशों में घूम सकते हैं बिल्कुल फ्री, बस या ट्रेन में नहीं देना पड़ता एक भी पैसा

कभी सोचा है कि क्या ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी देश या किसी शहर में घूमने जाएं और बस या ट्रेन में सफर के लिए एक भी पैसा न चुकाना पड़े? जी हां, दुनिया में कुछ ऐसे खास देश और शहर हैं जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मजा आप बिना किसी खर्च के ले सकते हैं।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 29, 2024 17:58
Share :
Luxembourg
Luxembourg

दुनिया के कुछ देश और शहर अपने नागरिकों और पर्यटकों के सफर को आसान और सस्ता बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं। ऐसे शहर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं, जिनका बजट कम होता है, क्योंकि यहां लोकल ट्रैवल पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता। मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट न केवल सफर को सस्ता बनाता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है और ट्रैफिक की भीड़ कम करने में मदद करता है। आइए जानते हैं…

Luxembourg

---विज्ञापन---

लक्जमबर्ग (Luxembourg)

लक्जमबर्ग ने मार्च 2020 से सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन और ट्राम को पूरी तरह मुफ्त कर दिया था। आप यहां बिना कोई पैसा खर्च किए बस या ट्रेन से कहीं भी घूम सकते हैं। यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है क्योंकि लोग प्राइवेट गाड़ियां कम चलाते हैं।

Dunkirk, France

---विज्ञापन---

डंकरक, फ्रांस (Dunkirk, France)

फ्रांस के इस तटीय शहर में 2018 से सभी के लिए बस सेवा मुफ्त कर दी गई था। यहां हर 10 मिनट में बस आती है और ये बसें बेल्जियम तक भी जाती हैं। इससे यहां घूमना बहुत आसान और किफायती है।

Tallinn, Estonia

टालिन, एस्टोनिया (Tallinn, Estonia)

एस्टोनिया के शहर टालिन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्थानीय निवासियों के लिए मुफ्त है। 2013 से यह सुविधा यहां लागू है, जिससे लोग यहां निवासियों के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराते हैं और इसका फायदा उठाते हैं।

Cluj-Napoca, Romania

क्लूज-नापोका, रोमानिया (Cluj-Napoca, Romania)

रोमानिया के क्लूज-नापोका शहर में हर शुक्रवार को सभी निवासियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ्त होता है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को सफर में सुविधा देना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।

Aubagne, France

ओबन्य, फ्रांस (Aubagne, France)

फ्रांस के ओबन्य में दुनिया की पहली पूरी तरह मुफ्त ट्राम सेवा है, जिसका उपयोग पर्यटक भी कर सकते हैं। यहां लोग आसानी से ट्राम में सफर कर सकते हैं, बिना पैसे दिए।

Avesta, Sweden

अवेस्टा, स्वीडन (Avesta, Sweden)

स्वीडन के अवेस्टा शहर में 2012 से सभी के लिए बस सेवा मुफ्त है। इसका मकसद लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रति आकर्षित करना और कार्बन एमिशन को कम करना है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 29, 2024 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें