---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान: कराची में क्लिनिक के अंदर फायरिंग; एक चीनी नागरिक की मौत, दो अन्य घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में एक क्लिनिक के अंदर हुई फायरिंग में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। अभी पढ़ें – पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का ‘खास’ ऑडियो हुआ […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Sep 29, 2022 14:56

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में एक क्लिनिक के अंदर हुई फायरिंग में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।

अभी पढ़ें पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का ‘खास’ ऑडियो हुआ लीक, डार्क वेब पर इतने लाख डॉलर में हो रही नीलामी!

---विज्ञापन---

बताया गया कि अपराधियों ने एक डेंटल क्लिनिक के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, मारे गए चीनी नागरिक के अलावा घायल दोनों व्यक्ति भी विदेशी हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर मरीज बनकर क्लिनिक में दाखिल हुआ था। मृतक की पहचान रोनिल्ड रायमंड चाव जबकि घायल की पहचान मार्गेड और रिचर्ड के रूप में हुई है।

कराची पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टर के हवाले से बताया कि घायल व्यक्ति के पेट में गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

---विज्ञापन---

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने फायरिंग की घटना पर संज्ञान लेते हुए कराची पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अभी पढ़ें US ने PAK को दिया F-16 फ्लीट पैकेज तो जयशंकर भड़के, कहा- आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं

यह घटना पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हालिया हमलों की ताजा घटना है। बता दें कि इसी साल अप्रैल में कराची विश्वविद्यालय के बाहर आत्मघाती हमले में तीन चीनी नागरिक मारे गए थे।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 28, 2022 07:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.