---विज्ञापन---

पेट चीर कर निकाला ऑर्गन, जिंदा बचा तो फिर करना चाहा ऑपरेशन; चीन के कैदी ने सुनाई खौफनाक कहानी

China Organ Harvesting Survivor Cheng Pei Ming: चीन में ऑर्गन हार्वेस्टिंग का किस्सा किसी से छिपा नहीं है। कैदियों को जबरन अस्पताल ले जाकर उनके दिल और फेफड़े निकाल लिए जाते हैं, जिससे कैदियों की मौत हो जाती है। मगर जेल से भाग निकलने वाले एक कैदी ने रूह कंपा देने वाली कहानी सुनाई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 12, 2024 08:54
Share :
China Organ Harvesting Cheng Pei Ming

China Organ Harvesting Survivor Cheng Pei Ming: चीन की जेलों में कैदियों की ऑर्गन हार्वेस्टिंग का किस्सा किसी से छिपा नहीं है। हालांकि इस हैवानियत का शिकार बनने वाले कैदियों की अक्सर जान चली जाती है। जो कैदी इस यातना से बचते हैं वो चीन की जेलों में घुट-घुट कर दम तोड़ देते हैं। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे कैदी की कहानी सुनाने जा रहे हैं जो ऑर्गन हार्वेस्टिंग के बावजूद जेल से बच निकला।

चेंग की कहानी

ये कहानी है चेंग पेई मिंग की। जेल में सजा काट रहे चेंग को जबरन बेहोश करके उनके शरीर के कई हिस्से निकाल लिए गए और उन्हें अधमरी हालत में छोड़ दिया गया। इसके बावजूद जब चेंग बच गए तो दोबारा उनका ऑपरेशन करके बचे हुए अंगों को निकालने की कोशिश की गई। चेंग किसी तरह अस्पताल से भाग निकले और थाईलैंड के रास्ते अमेरिका पहुंच गए। अमेरिका में एक भाषण के दौरान चेंग ने अपनी जिंदगी का दर्दनाक किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बहादुर पायलट! जान देकर 400 जिंदगियां बचाई, हेलीकॉप्टर होटल की छत से टकराया और धू-धू कर जला

चेंग को मिली 8 साल की सजा

चेंग पेई मिंग के अनुसार वो चीन के शादोंग प्रांत में स्थित गुओझुआंग गांव से ताल्लुक रखते हैं। चीन सरकार में फालुन गोंग, जो एक तरह का आध्यात्मिक अभ्यास है, उसे काफी बुरा मानती है। चेंग ने इसे लेकर चीनी सरकार का विरोध किया। चीन की पुलिस ने चेंग को गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उन्हें 8 साल की सजा सुना दी।

---विज्ञापन---

साल में 3 बार होता था ब्लड टेस्ट

चेंग का कहना है कि जेल में उन्हें जबरदस्ती साल में 3 बार ब्लड टेस्ट करवाना पड़ता था। यह ब्लड टेस्ट चेंग की सेहत पता करने के लिए नहीं बल्कि उनके ऑर्गन की हेल्थ चेक करने के लिए करवाया जाता था। चेंग के अनुसार एक रोज उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनसे एक कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया। चेंग ने जब इसके लिए मना किया तो 6 गार्ड्स ने उन्हें धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। फिर उन्हें बड़े से स्ट्रेचर पर लिटाया गया और उनके हाथ-पैर जंजीर से बांध दिए गए। डॉक्टरों ने चेंग को बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया।

China Organ Harvesting Survivor Cheng Pei Ming

चेंग का ऑर्गन निकाला

नवंबर 2004 की सुबह चेंग को होश आया तो उन्होंने खुद को अस्पताल के बिस्तर पर पाया। उनके पैरों के पास IV ट्यूब पड़ी थी। उनके बाएं सीने से ड्रेनेज ट्यूब निकली थी, जिसमें थोड़ा सा खून बह रहा था। चेंग की नाक में ऑक्सीजन ट्यूब डाली गई थी। साथ ही चेंग के शरीर के बाएं हिस्से पर बड़ा सा चीरा लगा था, जिसे टांकें की मदद से सिला गया था। ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट ने सीटी स्कैन करने के बाद बताया कि चेंग का बायां लिवर लोब गायब है। उनका फेफड़े का निचला लोब भी नहीं है।

चीन की जेल से भागे चेंग

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भाषण देते समय चेंग ने कहा कि कुछ समय बाद उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया और फिर से पेपर पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने इनकार किया तो उन्हें मारकर स्ट्रेचर पर लिटा दिया। चेंग को अच्छी तरह से पता था कि अगर इस बार ऑर्गन निकाला गया तो वो जिंदा नहीं बचेंगे। चेंग के अनुसार गार्ड्स उन्हें बांधना भूल गए थे। मौका मिलते ही चेंग वहां से फरार हो गए।

थाईलैंड के रास्ते पहुंचे अमेरिका

चेंग किसी तरह चीन से भाग कर थाईलैंड पहुंचे। थाईलैंड में 5 साल बिताने के बाद चेंग को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी का दर्जा मिल गया। उसके बाद चेंग अमेरिका चले गए। चीन की जेल से भागे उन्हें 14 साल हो चुके हैं। मगर चेंग आज भी उन यातनाओं को अपने जहन से निकाल नहीं सके हैं।

यह भी पढ़ें- Hindenberg की रिपोर्ट से आज शेयर बाजार में फटेगा बम? जानें क्या कहते हैं Experts

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 12, 2024 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें