---विज्ञापन---

दुनिया

कनाडाई सिख ने कोर्ट में किया सरेंडर, एक्स गर्लफ्रेंड के घर में जबरन घुसकर दो लोगों पर किया था हमला

Toronto: कनाडा में मारपीट, धमकी देने समेत कई अन्य आरोपों में वांछित 28 साल के सिख मनवीर सिंह धेसी ने वैंकूवर कोर्ट में सरेंडर किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रिर्पोट के अनुसार, बर्नेबी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने हाल ही में नोटिस जारी किया था। जिसमें धेसी का पता लगाने में […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Apr 4, 2023 11:52
Canada, Court News, World News

Toronto: कनाडा में मारपीट, धमकी देने समेत कई अन्य आरोपों में वांछित 28 साल के सिख मनवीर सिंह धेसी ने वैंकूवर कोर्ट में सरेंडर किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

रिर्पोट के अनुसार, बर्नेबी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने हाल ही में नोटिस जारी किया था। जिसमें धेसी का पता लगाने में लोगों से सहायता मांगी गई थी। चौतरफा घिरता देख मनवीर ने 31 मार्च को सरेंडर कर दिया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – चालबाजी से बाज नहीं आ रहा चीन, अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदले, कहा- ये दक्षिणी तिब्बत

13 मार्च को पूर्व प्रेमिका के घरवालों पर कर दिया था हमला

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। धेसी पर आरोप है कि 13 मार्च को उसने अपनी पूर्व प्रेमिका के घर घुसकर बवाल किया था। क्राउन अभियोजक जेनिफर डाइक ने बताया कि धेसी जबरन अपनी पूर्व प्रेमिका के घर घुसा और दो लोगों पर हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन NATO का 31वां सदस्य बनेगा फिनलैंड, मंगलवार को फहराएगा झंडा, महासचिव ने किया ऐलान

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांतीय अदालत के न्यायाधीश जेफरी कैंपबेल ने धेसी पर 500 डॉलर का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसे उसकी पूर्व प्रेमिका के घर के दो ब्लॉकों के भीतर नहीं जाने या उसके किसी भी कथित पीड़ित से संपर्क नहीं करने का आदेश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 03, 2023 10:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.