Canada India Row Latest Update: कनाडा एक बार फिर भारत से पंगा लेने लगा है। इस बार कनाडा ने भारत के साथ-साथ चीन और रूस पर भी आरोप लगाए हैं। इससे दोनों देशों के बीच विवाद और गहरा सकता है। दरअसल, कनाडा ने भारत को ‘विदेशी खतरा’ बताते हुए कनाडा के आम चुनाव में देखल देने का आरोप लगाया है।
हालांकि कनाडा के आरोपों पर अभी तक भारत सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कनाडा ने Foreign Interference and Elections नामक रिपोर्ट पब्लिक की है। भारत को चेतावनी दी है कि कनाडा के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश न करे। बता दें कि यह पहली बार है, जब कनाडा ने भारत पर कनाडा के चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया।
#Canada accuses #India for meddling with Canada elections. So much for bilateral relations. #ModiKiGuarantee @Swamy39 #AllStars pic.twitter.com/eCwzaibttC
---विज्ञापन---— 🇮🇳 Just a regular guy interested in Tech 🇨🇦🍁 (@jobinindia) February 3, 2024
सीधा नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट में जिक्र किया
कनाडा की खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी ताकतें कनाडा के लोकतांत्रिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। कनाडा की सामाजिक एकजुटता को कमजोर करने में जुटी हैं। कनाडा वासियों के अधिकारों का हनन करने में लगी हैं। रिपोर्ट में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का जिक्र भी हुआ है।
कहा गया है कि चीन ने 2019 और 2021 के आम चुनाव को भी प्रभावित करने की कोशिश की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में सीधे भारत का नाम नहीं लिया गया, लेकिन 3 पेजों में सिर्फ भारत का जिक्र है। खुफिया एजेंसी ने 24 फरवरी 2023 को रिपोर्ट ट्रूडो सरकार को सौंप दी थी, लेकिन उसे अब सार्वजनिक किया गया है।
Canada intelligence report claims India involved in election interference https://t.co/c240VqVl7K
— Roy Andrews (@royand121045) February 3, 2024
हरदीप सिंह निज्जर के कारण दोनों देश आमने-सामने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कनाडा के चुनाव में दखल देने की जांच करने के आदेश दिए हैं। जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर 2023 में भारत से पंगा लिया था और जून 2023 में कनाडा की धरती पर खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप भारत पर लगाया था।
भारत ने कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर को आतंकवादी घोषित किया हुआ था और नकाबपोश हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस आरोप ने कनाडा-भारत के संबंधों को ख़राब किया। मोदी सरकार ने आरोपों को निराधा और बेतुके बताया।