---विज्ञापन---

भारत पर परमाणु बम से हमला करने की धमकी! कौन है वो शख्स जिसने छेड़ा नया विवाद?

British YouTuber Controversial Post : ब्रिटेन के एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर उन देशों के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है जो ब्रिटेन के हितों में अवरोध डालते हैं। इसके साथ ही उसने भारत पर परमाणु हमला करने की बात भी कही। इसे लेकर भारतीयों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Aug 22, 2024 22:36
Share :
British YouTuber Miles Routledge
British YouTuber Miles Routledge

ब्रिटेन के एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीब पोस्ट कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। माइल्स रूटलेज नामक इस यूट्यूबर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा, तो हर उस विदेशी शक्ति के लिए वॉर्निंग के तौर पर न्यूक्लियर मिसाइल लगा दूंगा जो ब्रिटेन के हितों और मामलों में दखल देगी। रूटलेज यहीं नहीं रुके इस पोस्ट पर एक कमेंट में उसने लिखा कि मैं शायद इसे लेकर भारत पर परमाणु हमला कर दूंगा। अपनी इस पोस्ट में उसने एक वीडियो भी अटैच किया था जिसमें कथित तौर पर अमेरिका में छिपे हुए सिलोस से परमाणु मिसाइल निकलती दिख रही हैं।

क्या-क्या बोला माइल्स रूटलेज?

अपनी इस पोस्ट में रूटलेज ने यह भी लिखा कि मैं बहुत बड़े मामलों की बात नहीं कर रहा। मैं छोटे से छोटे विवाद पर भी पूरे के पूरे देश को तबाह करने के लिए तैयार हूं। बता दें कि ‘मजाक’ के तौर पर की गई रूटलेज की इस पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। उसकी इस पोस्ट पर उसे डीएम में धमकियां भी मिलने लगीं। ऐसी ही एक धमकी को लेकर उसे लगा कि यह किसी भारतीय ने दी है तो वह भारतीयों के खिलाफ नस्लीय कमेंट करके उनके स्क्रीनशॉट शेयर करने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स उसे रेसिस्ट और भड़काने वाला बता रहे हैं। इसे लेकर रूटलेज ने कहा कि आप मानें या न मानें मुझे भारत बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

---विज्ञापन---

पोस्ट पर भड़के भारतीय यूजर्स

माइल्स की इस धमकी पर एक भारतीय यूजर ने लिखा कि तुमको लगता है कि तुम मेरे घर को तबाह करने की धमती दे सकते हो? यह केवल ईंट और मौरंग से नहीं बना है, हमारा देश हमारी विरासत और हमारा भविष्य है। तुम कोशिश करके देख सकते हो और तब बता चल जाएगा कि हम अपने देश को लेकर कितने प्रोटेक्टिव हो सकते हैं। एक और यूजर ने लिखा कि तुम्हारे पास कोई न्यूक्लियर सिलो नहीं हैं। ब्रिटेन ने कभी लैंड बेस्ड मिसाइल प्रोग्राम डेवलप नहीं किया और तुम्हारी सरकार एयर ड्रॉप्ड हथियारों करो 30 साल पहले डीकमीशन कर चुकी है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी।

ये भी पढ़ें: कपड़े का रंग भी कटवा सकता है चालान! कार चलाने जा रहे हैं तो जरूर रखें ध्यान

ये भी पढ़ें: ‘तुम रहोगे या मैं…’ MVA की बैठक में उद्धव ठाकरे ने किसको दे दिया खुला चैलेंज

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होंगे चुनाव; तब से अब तक कितनी बदल गई तस्वीर?

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Aug 22, 2024 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें