---विज्ञापन---

दुनिया

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स का भाई को झटका, ‘राजकुमार’ की उपाधि छीनी, हवेली खाली करने का आदेश

Britain King Charles: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने अपने भाई एंड्रयू की प्रिंस की उपाधि छीन ली है और उन्हें हवेली खाली करने का आदेश दिया है. मामला जेफरी एपस्टीन से लिंक होने और वर्जीनिया गिफ्रे से छेड़छाड़ के आरोपों का है. बकिंघम पैलेस की ओर ऐलान कर दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 31, 2025 06:52
King charles | Prince Andrew | Jeffrey Epstein
जेफरी एपस्टीन विवाद के चलते ब्रिटेन के शाही परिवार में विवाद हो गया है.

Jeffrey Epstein Case Impact: जेफरी एपस्टीन का विवाद ब्रिटेन के शाही परिवार तक पहुंच गया है. ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने अपने छोटे भाई एंड्रयू की ‘राजकुमार’ की उपाधि छीन ली है और उन्हें विंडसर हवेली खाली करने का आदेश भी दिया है. बकिंघम पैलेस की ओर से यह घोषणा की गई. वहीं किंग चार्ल्स ने यह फैसला 65 वर्षीय ड्यूक ऑफ यॉर्क के यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों की नए सिरे से सार्वजनिक जांच होने के बीच और वर्जीनिया गिफ्रे के मरने के बाद उनके संस्मरण नोबडीज गर्ल के लॉन्च होने के बाद लिया गया.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब जाना हुआ आसान, लॉन्च हुआ डिजिटल KSA Visa Platform, मिनटों में मिलेगा वीजा

---विज्ञापन---

गिफ्रे ने एंड्रयू पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप

41 साल की वर्जीनिया गिफ्रे ने अप्रैल 2025 में सुसाइड कर ली थी और गिफ्रे ने एंड्रयू पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन एंड्रयू ने आरोपों से इनकार किया. हालांकि आरोप साबित नहीं हुए और जांच जारी थी, लेकिन इस बीच गिफ्रे ने सुसाइड कर लिया और अपने संस्मरण में गिफ्रे ने यौन शोषण की कहानी बयां की है, जिससे शाही परिवार की इमेज खराब हुई. बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महामहिम राजा चार्ल्स ने प्रिंस एंड्रयू को दिए गए सभी सम्मान छीन लिए हैं. अब वे प्रिंस एंड्रयू नहीं, बल्कि अब एंड्रयू माउंटबेटन विंडसर के नाम से जाने जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के नए नियम से हजारों भारतीयों की नौकरी पर पड़ेगा असर, आज से हो गया है लागू

---विज्ञापन---

बेटियों की राजकुमारी की उपाधि कायम रहेगी

बता दें कि एंड्रयू की बेटियों राजकुमारी बीट्राइस और राजकुमारी यूजनी की शाही उपाधियां बरकरार रहेंगी, क्योंकि वे उपाधियों उन्हें राजा जॉर्ज पंचम द्वारा स्थापित 1917 के नियमों के अनुसार दी गई हैं, जो सभी बच्चों को एक समान अधिकार और सम्मान प्रदान करती हैं. दरअसल, जेफरी एपस्टीन केस में नाम आने से शाही परिवार को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही थीं, इसलिए इस महीने की शुरुआत में प्रिंस एंड्रयू ने अपनी उपाधियां और नियम के अनुसार मिले सम्मान छोड़ने की पेशकश की थी, लेकिन उनका यह कदम एपस्टीन के साथ उनके संबंधों को लेकर उठ रहे सवालों को बंद नहीं कर सका. 2019 में शाही परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों से मुक्त होने के बावजूद अपनी जीवनशैली को लेकर भी सवालों के घेरे में रहे.

First published on: Oct 31, 2025 06:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.