नई दिल्ली: तुर्की में एक बार फिर भूकंप की खबर है। सोमवार को तुर्की फिर भूकंप के झटकों से दहल उठा। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने कहा कि तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में दो किमी (1.2 मील) की गहराई पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। रॉयटर्स के दो प्रत्यक्षदर्शियों ने भूकंप और इमारतों को और अधिक नुकसान की सूचना दी। अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि तुर्की के बचाव दल नवीनतम भूकंप के बाद इधर-उधर भाग रहे थे। अपने 7 साल के बेटे को गोद में लिए रोते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- मुझे लगा कि मेरे पैरों के नीचे से धरती फटने वाली है।
और पढ़िए –UPI-PayNow Linkage: पीएम मोदी बोले- ये कनेक्टिविटी दोनों देशों के लोगों के लिए गिफ्ट है
#BREAKING New 6.4-magnitude quake hits southern Turkey: official pic.twitter.com/Nk0iy3UOQB
— AFP News Agency (@AFP) February 20, 2023
---विज्ञापन---
45 हजार से ज्यादा की मौत
इससे पहले 6 फरवरी को तुर्की के दक्षिण-पूर्व और पड़ोसी सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 45,000 से अधिक लोग मारे गए और दस लाख से अधिक लोग बेघर हो गए। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने तुर्की को भूकंप के बाद मदद जारी रखने की बात कही है।
A magnitude 6.3 earthquake at a depth of two km (1.2 miles) struck the Turkey-Syria border region, the European Mediterranean Seismological Centre (EMSC) said: Reuters
— ANI (@ANI) February 20, 2023
और पढ़िए –Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप के दो ताजा झटके, अमेरिका और UN बोला- अतिरिक्त मदद को हम तैयार
भूकंप के बाद से अमेरिका ने चिकित्सा आपूर्ति, कंक्रीट तोड़ने वाली मशीनरी और सीरिया की मानवीय सहायता में 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त राशि के साथ खोज और बचाव दल को भेजा है। तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप में बचे लोगों में लगभग 3,56,000 गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की तत्काल आवश्यकता है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By