UPI-PayNow Linkage: भारत और सिंगापुर के बीच मोबाइल ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर की सुविधा का आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद UPI, सिंगापुर के Paynow से कनेक्ट हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिंगापुर के ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)’ और ‘PAYNOW’ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत के साक्षी बनें।
पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में तकनीक हमें अनेक प्रकार से एक-दूसरे से जोड़ती है। फिनटेक भी एक ऐसी तकनीक है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है। इसका दायरा एक देश की सीमाओं के भीतर ही सीमित होता है। मगर आज की शुरूआत ने क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी की नई शुरूआत की है।
पीएम ने कहा कि यह लिंकेज दोनों देशों के लोगों को कम लागत वाला रीयल-टाइम भुगतान विकल्प प्रदान करेगा और प्रेषण में वृद्धि करेगा। इससे छात्रों, पेशेवरों, NRI और उनके परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
The launch of the UPI-PayNow linkage (between India and Singapore) is a gift to the citizens of the two countries, which they were waiting for eagerly. I congratulate the people of both India and Singapore for this: PM Narendra Modi pic.twitter.com/OQjOYtrs02
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 21, 2023
पीएम मोदी बोले- दोनों देश के नागरिक कर रहे थे इसका इंतजार
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत है कि कोविड के दौरान हम करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाए। 5 साल पहले मैंने सिंगापुर में ही कहा था कि- फिनटेक इनोवेशन और युवा ऊर्जा में विश्वास का बहुत बड़ा उत्सव है।
उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है और समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है। UPI और PayNow लिंक का लॉन्च आज दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक ऐसा उपहार है जिसका वो उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। मैं इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
In past few yrs, India has given highest priority to creating a conducive environment for innovation & modernisation. With our Digital India program, Ease of Doing Business has enhanced. With this, besides digital connectivity, financial inclusion has also received a thrust: PM pic.twitter.com/CRwE1hQIb8
— ANI (@ANI) February 21, 2023
पीएम मोदी ने बताई भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने नवाचार और आधुनिकीकरण के लिए अनुकूल वातावरण बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हमारे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ा है। इससे डिजिटल कनेक्टिविटी के अलावा वित्तीय समावेशन को भी बल मिला है।
और पढ़िए –Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने पर सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कही ये बात
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने शासन और सार्वजनिक सेवा वितरण में अभूतपूर्व सुधार संभव किए हैं। यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ताकत है कि COVID के दौरान हम करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर पाए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें