---विज्ञापन---

दुनिया

Video: बम की धमकी के बाद विमान में कैसे बची 199 यात्रियों की जान, बदला प्लान

Bomb Threat In American Airlines Video: अमेरिका से दिल्ली की ओर आ रही एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी की अफवाह के बाद उसे रोम की ओर डायवर्ट कर दिया गया। विमान में 199 यात्री थे जो सुरक्षित हैं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 24, 2025 08:54
Bomb Threat In American Airlines Video
Bomb Threat In American Airlines Video

Bomb Threat In American Airlines Video:  न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की अफवाह को लेकर चिंता बढ़ गई। दरअसल बम की अफवाह की वजह के आनन-फानन में सुरक्षा कारणों की वजह से अमेरिकी फ्लाइट को रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। लेकिन सतर्कता बरतते हुए विमान के 199 लोगों की जान को कैसे बचाया गया और पूरे प्लान को पल भर में बदल दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये घटना 22 फरवरी की है और इसने JFK से रात 8:14 बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट में बम रूमर्स की वजह से उसे कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भरते वक्त यूरोप की ओर मोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी एयरलाइन ने एक बयान जारी करके दी।

विमान में बम की अफवाह से सनसनी

दरअसल न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकी एयरलाइंस की AA 292 फ्लाइट में बम की धमकी मिली। इस बात से सनसनी मच गई  और टेंशन का माहौल बन गया। सुरक्षा कारणों की वजह से फ्लाइट को शनिवार के दिन रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। ये विमान मॉडर्न और लंबी दूरी का है जो 787 ड्रीमलाइनर था। विमान ने स्थानीय समयानुसार JFK एयरपोर्ट से रात 8:14 बजे उड़ान भरी थी।  जब वो कैस्पियन सागर के ऊपर पहुंचा तो बम की धमकी मिली जिससे एक पल को तो सभी परेशान हो गए, लेकिन सतर्कता बरतते हुए तुरंत उसे रोम डायवर्ट कर दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma ने ऐसे मनाया पति के ‘विराट’ शतक का जश्न, इंटरनेट पर शेयर की ये पोस्ट

फ्लाइट में सवार थे 199 लोग

अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट 292, में199 लोग सवार थे। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फ्लाइट का निरीक्षण किया गया और उसे फिर से टेकऑफ करने की अनुमति दे दी गई। एयरलाइन ने जानकारी दी कि विमान रोम में रात भर रुकेगा ताकि पायलट दल को आवश्यक आराम मिल सके और फिर कल  दिल्ली के लिए रवाना हो सके।

लड़ाकू विमानों की मदद से रोम पहुंचाया गया विमान

इतालवी राजधानी के अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि इतालवी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने विमान को रोम तक पहुंचाया, जहां इसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। रोम में उतरने के बाद, यात्री और पायलट दल के सदस्य विमान से उतर गए। लैंडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए, जिसमें विमान को लड़ाकू विमानों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही थी। फ्लाइट ट्रैकिंग अकाउंट, फ्लाइट इमरजेंसी ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि बम की धमकी के कारण फ्लाइट का मार्ग बदल दिया गया।

यह भी पढ़ें: चैंपियनशिप का फाइनल कैसे खेलेगा पाकिस्तान? देखें वायरल पोस्ट पर यूजर्स कैसे ले रहे मजे

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 24, 2025 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें