Bomb Threat In American Airlines Video: न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की अफवाह को लेकर चिंता बढ़ गई। दरअसल बम की अफवाह की वजह के आनन-फानन में सुरक्षा कारणों की वजह से अमेरिकी फ्लाइट को रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। लेकिन सतर्कता बरतते हुए विमान के 199 लोगों की जान को कैसे बचाया गया और पूरे प्लान को पल भर में बदल दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये घटना 22 फरवरी की है और इसने JFK से रात 8:14 बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट में बम रूमर्स की वजह से उसे कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भरते वक्त यूरोप की ओर मोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी एयरलाइन ने एक बयान जारी करके दी।
विमान में बम की अफवाह से सनसनी
दरअसल न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकी एयरलाइंस की AA 292 फ्लाइट में बम की धमकी मिली। इस बात से सनसनी मच गई और टेंशन का माहौल बन गया। सुरक्षा कारणों की वजह से फ्लाइट को शनिवार के दिन रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। ये विमान मॉडर्न और लंबी दूरी का है जो 787 ड्रीमलाइनर था। विमान ने स्थानीय समयानुसार JFK एयरपोर्ट से रात 8:14 बजे उड़ान भरी थी। जब वो कैस्पियन सागर के ऊपर पहुंचा तो बम की धमकी मिली जिससे एक पल को तो सभी परेशान हो गए, लेकिन सतर्कता बरतते हुए तुरंत उसे रोम डायवर्ट कर दिया गया।
🚨 INSIDE THE ESCORT MISSION: This stunning footage from an Italian Air Force Eurofighter shows American Airlines #AA292 intercepted mid-air and escorted to Rome-Fiumicino after a bomb threat forced an emergency diversion.
🎥 Must-see footage ⬇️ #AA292 #Breaking NewYork-Delhi pic.twitter.com/rTTdQiLIAY
---विज्ञापन---— Antony Ochieng,KE✈️ (@Turbinetraveler) February 23, 2025
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma ने ऐसे मनाया पति के ‘विराट’ शतक का जश्न, इंटरनेट पर शेयर की ये पोस्ट
फ्लाइट में सवार थे 199 लोग
अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट 292, में199 लोग सवार थे। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फ्लाइट का निरीक्षण किया गया और उसे फिर से टेकऑफ करने की अनुमति दे दी गई। एयरलाइन ने जानकारी दी कि विमान रोम में रात भर रुकेगा ताकि पायलट दल को आवश्यक आराम मिल सके और फिर कल दिल्ली के लिए रवाना हो सके।
Friends deplaning from AA292 in Rome earlier today after a bomb threat was made over the Caspian Sea. The flight landed while escorted by Italian fighter jets. American airlines 292 is safely on the ground all passengers safe. pic.twitter.com/sXgUAB53iK
— Herbert Hildebrandt (@herberandt) February 23, 2025
लड़ाकू विमानों की मदद से रोम पहुंचाया गया विमान
इतालवी राजधानी के अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि इतालवी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने विमान को रोम तक पहुंचाया, जहां इसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। रोम में उतरने के बाद, यात्री और पायलट दल के सदस्य विमान से उतर गए। लैंडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए, जिसमें विमान को लड़ाकू विमानों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही थी। फ्लाइट ट्रैकिंग अकाउंट, फ्लाइट इमरजेंसी ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि बम की धमकी के कारण फ्लाइट का मार्ग बदल दिया गया।
यह भी पढ़ें: चैंपियनशिप का फाइनल कैसे खेलेगा पाकिस्तान? देखें वायरल पोस्ट पर यूजर्स कैसे ले रहे मजे