काबुल: अफगानिस्तान के ऐबक शहर में बुधवार को बम धमाका हुआ है। यह धमाका इतना भीषण है कि अब तक इसमें 15 लोगों की मौत और 27 लोग घायल हो चुके हैं। मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है। जांच एजेंसियां घटनास्थल के आसपास साक्ष्यों की तलाश में जुटी है। जहां बस धमाका हुआ है वह लोगों की भीड़ है और आसमान में धुंआ पसरा हुआ है। तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। आसपास के लोगों ने घायलों की मदद की। मामले की सूचना पुलिस को दी।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें