---विज्ञापन---

Pakistan Suicide Blast: क्वेटा में पुलिस को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला; विस्फोट में 3 लोगों की मौत, 28 घायल

Pakistan Suicide Blast: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा शहर में पुलिस को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया है। बुधवार सुबह किए गए आत्मघाती बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 28 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी अब्दुल हक के मुताबिक, पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए बम […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 1, 2022 12:28
Share :
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत। -सांकेतिक तस्वीर
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत। -सांकेतिक तस्वीर
Pakistan Suicide Blast: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा शहर में पुलिस को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया है। बुधवार सुबह किए गए आत्मघाती बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 28 लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी अब्दुल हक के मुताबिक, पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में 15 पुलिसकर्मियों सहित 30 से अधिक लोग घायल हो गए।। उनमें से एक पुलिसकर्मी, एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई।

और पढ़िएPAK vs ENG: धमाके से दहला पाकिस्तान, खतरे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

---विज्ञापन---

घायलों में पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) गुलाम अज़फ़र महेसर के अनुसार, हमले में कम से कम 24 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें 20 पुलिसकर्मी और चार नागरिक शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा, “विस्फोट पुलिस की गाड़ी के पास हुआ। धमाके के प्रभाव से पुलिस कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहा वाहन पलटकर खाई में गिर गया।” जानकारी के मुताबिक, धमाके में पुलिस की तीन गाड़ियां प्रभावित हुई है। अनुमान है कि विस्फोट में 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

---विज्ञापन---

टीटीपी ने ली हमले की जिम्मेदारी

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अभियान) अब्दुल हक उमरानी ने बताया कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और जांच शुरू हो गई है।

इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने एक बयान में हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 30, 2022 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें