---विज्ञापन---

दुनिया

Viral Video: चलती गाड़ियों को निगल गई सड़क, डर जाएंगे बैंकॉक की सड़कों का हाल देख कर

Viral Video: बैंकॉक से सामने आया एक खौफनाक वीडियो जिसमें सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और गाड़ियां उसके अंदर समाती चली गई. इस मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गड्ढा धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है और चार लेन वाली सड़क बीच से कट गई.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 24, 2025 14:46
bangkok video viral

Bangkok Viral Video: बैंकॉक की एक सड़क का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सड़क को मिनटों में धंसता हुआ देखा जा सकता है. पलक झपकते ही पक्की सड़क जमीन में समा गई जैसे पाताल लोक का दरवाजा खुल रहा है. यह वीडियो शहर की एक व्यस्त रहने वाली सड़क का है. वजीरा अस्पताल के आस-पास के इलाकों का यह सबसे बड़ा सिंकहोल माना जा रहा है जो पाइपलाइन के टूटने के कारण हुआ है. सड़क के साथ कई गाड़ियां और बिजली के खंबे भी अंदर समा गए.

‘पाताल लोक’ जैसा नजारा

सड़क धंसने का ऐसा खौफनाक नजारा देख बैंकॉक के लोग हैरान रह गए हैं. बिना शोर शराबे जिस तरह एक पक्की और आधुनिक सड़क धरती के अंदर समा गई. उसे देख कर लोगों ने इसे पाताल लोक का दरवाजा मान लिया. सड़क पर 50 मीटर का सिंकहोल होना भी गौर करने की बात है. हालांकि, इस हादसे के पीछे लोगों का कहना है कि अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन का निर्माण इसका कारण है.

---विज्ञापन---

गाड़ियां-बिजली के खंभे निगल गई धरती

यह घटना बैंकॉक में बुधवार की सुबह हुआ था जब लोगों के ऑफिस जाने का समय होता है. बैंकॉक के एक अस्पताल के सामने 50 मीटर गहरा सिंकहोल बन गया. इसमें कई कारें, अन्य वाहन और बिजली के खंभे भी सड़क के अंदर धंस गए. इस डरावने नजारे को देखकर वहां के निवासी भी हैरान रह गए हैं. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने कई सड़क पर आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है.

---विज्ञापन---

सड़क किनारे बनी बिल्डिंगों को रिस्क

प्राइवेट अस्पताल के साथ वहां कई इमारते भी बनी हैं. ये सभी इमारते बहुमंजिला है. सड़क धंसने से इन इमारतों के भी गिरने की संभावनाएं हैं. साथ ही वहां कई अपार्टमेंट्स भी हैं, जो सड़क से सटे हुए हैं. इन्हें भी खतरा है. प्रशासन ने बिना देरी के अस्पताल में मौजूद मरीजों समेत आस-पास रहने वाले लोगों को भी वहां से बाहर कर दिया है. हालांकि, गाड़ियां धंसने से किसी भी व्यक्ति के मरने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-भयंकर चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, 195KM स्पीड वाले टाइफून Ragasa से देखें 5 देशों में कैसे हैं हालात?

First published on: Sep 24, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.