---विज्ञापन---

दुनिया

बांग्लादेश की जनता को चाहिए खालिदा जिया की BNP, पहले ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े

Bangladesh Opinion Polls: 12 फरवरी को बांग्लादेश में 13वें आम चुनाव होने वाले हैं. वोटिंग से पहले हुए ओपनियिन पोल में हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है. सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि बांग्लादेश में खालिदा जिया की BNP को बंपर जीत मिल सकती है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 6, 2026 08:44
Khalid Zia
Credit: Social Media

बांग्लादेश में आम चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त बाकी है. सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से मतदान की तैयारियों में जुटी है. 12 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले ओपनियिन पोल के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है. इस सर्वे में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) को भारी बहुमत मिला है. एमिनेंस एसोसिएट्स फॉर सोशल डेवलपमेंट (EASD) के ओपिनियन पोल में ये साफ हुआ है कि करीब 70 प्रतिशत वोटर्स ये चाहते हैं कि इस बार खालिदा जिया की BNP बांग्लादेश की बागडोर संभाले. इस सर्वे में दूसरा नंबर जमात-ए-इस्लामी को मिला है. 19 प्रतिशत लोगों का मानना है कि जमात-ए-इस्लामी सत्ता में आए.

ये भी पढ़ें: कौन थीं बांग्लादेश की पहली महिला PM खालिदा जिया, 3 देशों की नागरिकता, तीन बार संभाली देश की कमान

---विज्ञापन---

पलट गए आवामी लीग के समर्थक

ओपिनियन पोल में सबसे हैरानी कर देने वाली बात ये सामने आई है कि आवामी लीग के कई समर्थकों का मूड अब बदल चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना की पार्टी के करीब 60 प्रतिशत समर्थक अब बीएनपी को वोट देना चाहते हैं, वहीं 25 प्रतिशत का मानना ये है कि जमात-ए-इस्लामी सत्ता में आनी चाहिए. वहीं बांग्लादेश में BNP और जमात-ए-इस्लामी के अलावा बाकी दलों की हालात काफी कमजोर है. नेशनल सिटीजन पार्टी(NCP) को महज 2.6% और जातीय पार्टी को 1.4% लोगों ने अपना समर्थन दिया है.

महिलाओं के बीच लोकप्रिय हैं खालिदा

ये ओपिनियन पोल 20 दिसंबर से 1 जनवरी तक किया गया है. इस दौरान 300 संसदीय क्षेत्रों के करीब 20,495 लोगों से बातचीत की गई. महिला वोटर्स के बीच खालिदा जिया काफी फेमस हैं, करीब 71 प्रतिशत महिलाएं बीएनपी को वोट देना चाहती हैं. वहीं, बांग्लादेश के राजशाही और चटगांव में बीएनपी को 74 प्रतिशत समर्थन मिला है. सर्वे के मुताबिक, बांग्लादेश के 74 प्रतिशत लोग मानते हैं उनके इलाके में बीएनपी के उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत मिलेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: खालिदा जिया के निधन के बाद अचानक टल गए ये 2 अहम मुकाबले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिखा ये शोक संदेश

First published on: Jan 06, 2026 06:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.