(दीपक दुबे, दिल्ली)
बलूच लिबरेशन आर्मी के स्वतंत्रता सेनानियों ने पासनी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को मार गिराया। जबकि, तीन अन्य अलग-अलग अभियानों में BLA ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस और कुछ गाड़ियों को निशाना बनाया। साथ ही मेन हाईवे पर नाकाबंदी भी कर दी है। ISI के एक एजेंट को मारने का मामला कल रात का है। इस हमले में एक दूसरा एजेंट भी घायल हुआ है। इसकी जिम्मेदारी BLA ने खुद ली है। इसके पहले भी बीएलए पाकिस्तान की आर्मी को निशाना बना चुकी है।
बीती रात हुआ हमला
BLA के ऑपरेशन में मारा गया ISI का यह कर्मचारी ग्वादर में तैनात था। यह बीएलए की खुफिया शाखा जिराब द्वारा लगातार निगरानी में था। कल रात, जब एजेंट पसनी से होकर यात्रा कर रहा था, तो स्वतंत्रता सेनानियों ने शाम 7 बजे पसनी शहर के मसकन चौक कब्रिस्तान के पास रिमोट-कंट्रोल IED से उसे निशाना बनाया। इस हमले में एक अन्य एजेंट भी घायल हुआ। हमले में उनकी गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई।
ये भी पढ़ें: LoC पर पाकिस्तान के हर वार पर पलटवार कर रही इंडियन आर्मी, आज फिर दिया जवाब
पाकिस्तानी सेना को भी बनाया निशाना
इसके अलावा, बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने जमुरान के जमकी टैंक इलाके में पाकिस्तानी सेना के जवानों को भी निशाना बनाया। इसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह, बीएलए के लड़ाकों ने कलात के मंगोचर इलाके में खजिनाई में क्वेटा-कराची हाईवे पर नाकाबंदी की। इस ऑपरेशन के दौरान लड़ाकों ने सैंदक प्रोजेक्ट की गाड़ियों को निशाना बनाया। रविवार रात को एक अन्य ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने बोलन के धादर इलाके में पुलिस लाइन को निशाना बनाकर हेंड ग्रेनेड से हमला किया। इन सभी हमलों की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने जिम्मेदारी ली है।
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में Hamas के 3 टॉप कमांडर शामिल, दावा- पाकिस्तान में हैं एक्टिव