US Boycotts G-20 Summit: अमेरिका G-20 समिट में हिस्सा नहीं लेगा, बल्कि अमेरिका ने समिट का बॉयकॉट करने का ऐलान किया है. वहीं बॉयकॉट के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को जिम्मेदार ठहराया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अमेरिका समिट में हिस्सा नहीं लेगा और इसकी वजह दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा है, जिनका अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं है. वे अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ बहुत कुछ बोलते हैं. उनकी भाषा बिल्कुल पसंद नहीं है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा फैसला, ब्राजील के एयरक्राफ्ट पार्ट्स के इम्पोर्ट पर लगा 40% टैक्स भी हटाया
ट्रंप ने लगाया मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप
प्रेस सचिव लेविट ने बताया कि अमेरिका के राजदूत समिट में मौजूद रहेंगे, लेकिन वे समिट में सिर्फ यह ऐलान करेंगे कि अमेरिका ने समिट का बॉयकॉट किया है और क्यों किया है? राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला दिया है. वहीं समिट के बॉयकॉट का राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान का जवाब देते हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है कि समिट में अमेरिका की अनुपस्थिति से उनका नुकसान होगा, लेकिन बावजूद इसके समिट आयोजित किया जाएगा. समिट 22 और 23 नवंबर को जोहान्सबर्ग के नास्रेक एक्सपो सेंटर में होगा.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब को F-35 फाइटर जेट देगा अमेरिका, इजराइल को इस डील से क्यों हो रही दिक्कत?
समिट में नहीं तो कहां गए हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप G-20 समिट का बॉयकॉट करके भारत गए हैं, जहां वे अपने परिवार के साथ गुजरात के जामनगर में एक शादी समारोह में शिरकत करेंगे. भारत में उनके साथ उनके बेटे नजर आए, जिन्होंने आगरा में ताजमहल का दीदार किया. इसके बाद पूरा परिवार बीती रात शादी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचा.
प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए हुए रवाना
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 7.15 बजे दक्षिण अफ्रीका के 3 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए, जहां वे 20वें G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वैश्विक आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, खाद्य प्रणाली और ग्लोबल साउथ की आवाज को प्रमुखता से प्रस्तुत करेंगे. भारत IBSA (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) की त्रिपक्षीय शिखर बैठक में भी भाग लेगा.
यह भी पढ़ें: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को झटका, ट्रंप की गाजा शांति योजना को किया रिजेक्ट, UNSC ने दी प्लान को मंजूरी
G-20 समिट में शामिल हैं ये 20 देश
बता दें कि G-20 ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ 2 क्षेत्रीय निकाय, यूरोपीय संघ (EU) और अफ्रीकी संघ (AU) शामिल हैं. G-20 के सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 85 प्रतिशत वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और दुनिया की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं.










