---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका में जारी रहेगा शटडाउन, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में क्यों छिड़ा विवाद?

US Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन छठे दिन भी जारी है. अब इसके समाप्त होने के आसार भी नहीं नजर आ रहे हैं. इसका कारण रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के बीच गतिरोध बताया जा रहा है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 7, 2025 08:33
-shutdown in america

US Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन लगातार छठे दिन भी जारी है. फंडिंग बिल को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेताओं के बीच अब तक कोई समझौता नहीं हो सका है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर गतिरोध के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं, जबकि लाखों सरकारी कर्मचारी वेतन के बिना घर पर बैठे हैं. इसका प्रभाव सरकारी काम पर सीधा-सीधा दिखेगा. ट्रंप सरकार का मानना है कि शटडाउन के दौरान सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने से स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है.

डेमोक्रेट्स पर क्यों भड़के ट्रंप?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवादाताओं से बात की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि संघीय कर्मचारियों को कब हटाया जाएगा क्योंकि उन्होंने धमकी दी है. इस पर ट्रंप ने डेमोक्रेट्स की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग बहुत से लोगों की नौकरियों को पहुंचा सकते हैं. वहीं, उन्होंने किस विभाग के लोगों की नौकरी जा सकती है, इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-‘वो पागल, बदतमीज, उपद्रवी है’, डोनाल्ड ट्रंप ने किसके लिए कही की ये बात?

दोनों पार्टियों की टकरार अमेरिकी र्थव्यवस्था को बना रही कमजोर

अमेरिका में पिछले 6 दिनों से शटडाउन की स्थिति बनी हुई है. इसके और बढ़ने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि संसद में दोनों सदन सीनेट और प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्ट और डेमोक्रेट्स के बीच सहमति नहीं बन रही है. डेमोक्रेट्स की मांग है कि पार्टी हेल्थ इंश्योरेंस सब्सिडी को जारी रखें वहीं ट्रंप मौजूदा खर्च के स्तर बनाए रखने के प्रयास कर रही है.

---विज्ञापन---

दरअसल, इसमें ट्रंप का मानना है कि नौकरियों और परियोजनाओं का बढ़ता खतरा डेमोक्रेट्स को झुका सकता है. पार्टियों के राजनीतिक तलखी से अमेरिका की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. इससे मंदी और महंगाई का भी रिस्क बढ़ता है.

डेमोक्रेट्स क्या चाहते हैं?

डेमोक्रेट्स के नेताओं की मांग साफ है. उनके नेता हकीम जेफ्रीज कहते हैं कि पिछले सोमवार से रिपब्लिकन नेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है. यह राष्ट्रपति का कायरान व्यवहार है. सदन के स्पीकर का मानना है कि अमेरिका की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. अन्य डेमोक्रेट नेता का कहना है कि अगर स्वास्थ्य बीमा को खत्म किया जाता है तो लाखों अमेरिकी लोगों के इलाज करवाना महंगा हो जाएगा. इनका आरोप है कि ट्रंप स्वीकृत वित्तपोषण को रोक रहे हैं. अगर इस तरह चलता रहा तो अमेरिका में लंबे समय तक शटडाउन होगा.

ये भी पढ़ें-टैरिफ पर ट्रंप का एक और ऐलान, अब ट्रकों पर लगाया 25% टैक्स, कब से होगा लागू?

First published on: Oct 07, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.