---विज्ञापन---

दुनिया

‘भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश’, ट्रंप ने अपने फैसले का किया बचाव

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर जब से टैरिफ लगाया है तब से वह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। ट्रंप खुद के फैसले का बचाव कर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने भारत पर लगाए टैरिफ के फैसले को सही बताते हुए खुद का बचाव किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 4, 2025 01:14
Donald Trump, PM Modi, Trump Tariff, Tariff, News24, डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी, ट्रंप टैरिफ, टैरिफ, न्यूज़24
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद से लगातार बयान दे रहे हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि जिसे पढ़ने के बाद आप भी चौंक जाएंगें। दरअसल ट्रंप ने कहा कि भारत ने उन्हें बिना टैरिफ वाला समझौता पेश किया था, जबकि वो खुद उन पर टैरिफ लगाते हैं। ऐसे में अमेरिका उनका ये समझौता कैसे मंजूर करता। वहीं ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले खुद के फैसले का भी बचाव किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्कॉट जेनिंग्स रेडियो शो में इंटरव्यू के दौरान कहा,’भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है। जब उन्होंने टैरिफ लगाया तो उनकी इस नीति ने भारत को इस पर विचार करने पर मजबूर कर दिया है। साथ ही उन्होंने भारत पर लगाए गए टैरिफ के फैसले का भी बचाव किया। ट्रंप ने कहा कि सभी देशों ने अमेरिका पर टैरिफ लगाया हुआ है। बस उन्होंने सभी देशों को टैरिफ लगाना सिखाया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘धमकियों से डरने वाला नहीं चीन, दादागिरी से नहीं चलेगी दुनिया’, ट्रंप को शी जिनपिंग ने दिया करारा जवाब

ट्रंप ने चीन और ब्राजील का भी किया जिक्र

ट्रंप ने कहा कि चीन हमें टैरिफ से मारता है, भारत और ब्राजील भी यही काम कर रहे हैं। अगर ये देश उनके साथ ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें भी कुछ करना पड़ा। ट्रंप ने कहा कि वे टैरिफ को दूसरे देशों से बेहतर समझते हैं। भारत अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश था। जब उन्होंने टैरिफ लगाया तो उन्हें दिल्ली से फोन कर इसमें रियायत करने को कहा गया। यहीं नहीं उनसे कहा कि गया कि भारत में कोई टैरिफ नहीं होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Donald Trump के लिए बुरी खबर, दिवालिया होने की कगार पर पहुंचा अमेरिका, नई रिपोर्ट में खुलासा

टैरिफ लगाना क्यों था जरूरी?

ट्रंप ने कहा कि अगर वे टैरिफ नहीं लगाते तो भारत उन्हें यह प्रस्ताव कभी नहीं देता है। टैरिफ लगाने से यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि टैरिफ ने अमेरिका को बहुत बड़ी ताकत दी है। हाल ही में ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कई बयान दिए हैं। उन्होंने इससे पहले भारत के साथ व्यापार को पूरी तरह से एकतरफा बताया था। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका को बहुत सारा सामान बेचता है, लेकिन हम उन्हें कम माल बेच पाते हैं।

ये भी पढ़ें: कोर्ट से ट्रंप को लगा एक और झटका, अब कैलिफोर्निया में सेना तैनात करने के आदेश पर लगी रोक

First published on: Sep 03, 2025 08:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.