America Plane Crash Reason Revealed: अमेरिका में हुए प्लेन क्रैश ने कई लोगों को हैरान कर दिया था। 67 यात्रियों से भरा विमान हेलीकॉप्टर से टकराया और चकनाचूर हो गया। इस हादसे में सभी की मौत हो गई। वहीं हादसे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मगर अमेरिका की प्रेस सचिव किरोलिन लैविट ने अब इसपर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि यह हादसा पायलट की लापरवाही से हुआ है।
पायलट की लापरवाही बनी वजह
किरोलिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि अमेरिकी लोग सुरक्षित उड़ानों के हकदार हैं। फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन में काबिल पायलटों की कमी है। राष्ट्रपति पायलट के चुनावों का स्टैंडर्ड बढ़ाना चाहते हैं। अब मेरिट और स्किल्स के आधार पर पायलट चुने जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Plane Crash: एक और भीषण विमान हादसा, 6 लोगों की मौत; फिलाडेल्फिया में घरों-इमारतों पर गिरा प्लेन
कैसे हुआ हादसा?
किरोलिन के अनुसार ट्रंप ने पाया है कि पिछले कुछ सालों से एविएशन इंडस्ट्री में कई समस्याएं हैं। राष्ट्रपति का कहना है कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अपने दायरे से काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था। हेलीकॉप्टर 200 फुट से ज्यादा ऊंचाई पर था। यही वजह थी कि हेलीकॉप्टर विमान से जा टकराया। शुरुआती जांच में यही एक वजह सामने आई है। इस प्लेन क्रैश की और भी वजहें होंगी, जो जल्द ही सामने आ जाएंगी।
#WATCH | Washington DC plane crash | Press Secretary Karoline Leavitt says, “The President believes that the Americans should feel safe travelling our skies. With that said…we certainly have seen the deterioration of federal hiring standards at the Federal Aviation… pic.twitter.com/U1RXfJltWG
— ANI (@ANI) January 31, 2025
कब हुई थी टक्कर?
बता दें कि बुधवार की रात अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई थी। इस दौरान भयंकर प्लेन क्रैश देखने को मिला, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई। प्लेन में 64 यात्रियों के अलावा 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। वहीं हेलीकॉप्टर में 3 लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Vladimir Putin Girlfriend: एक बिन ब्याही मां, जिसका रूस में नाम लेना पाप