---विज्ञापन---

ट्रंप की जीत पर बौखलाया शख्स, पत्नी-दो बच्चों का कत्ल कर खुद को गोली मारी

America News: अमेरिका में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को जान से मार दिया। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। इस शख्स का नाम एंथनी नेफ्यू बताया जा रहा है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 11, 2024 13:41
Share :
America News
फाइल फोटो

America News: हत्या का ये मामला अमेरिका में मिनेसोटा के डुलुथ शहर से सामने आया है। जहां पर एंथनी नेफ्यू (46) नाम के शख्स ने अपनी पत्नी, पूर्व साथी और अपने दो बेटों की हत्या कर दी। सबकी हत्या करने के बाद नेफ्यू ने खुद को भी गोली मार ली। एंथनी नेफ्यू नाम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। हाल ही में अमेरिका में हुए प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में नेफ्यू ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पोस्ट भी लिखे थे।

5 लोगों की मौत

मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी, अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में एंथनी नेफ्यू ने अपनी पत्नी, पूर्व साथी और अपने दो बेटों की जान लेने के बाद खुद को भी गोली मार ली। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह शख्स मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा था। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक दो घरों में पाए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: हवाई जहाज का रंग दुनिया में सफेद, न्यूजीलैंड में काला क्यों? वजह चौंकाने वाली

मरने वालों में नेफ्यू की पहली पार्टनर एरिन अब्रामसन और उनका बेटा जैकब नेफ्यू गुरुवार दोपहर को अपने घर के मृत पाए गए। जबकि अधिकारियों को उनकी पत्नी कैथरीन नेफ्यू और उनके 7 साल के बेटे ओलिवर नेफ्यू के शव पास में ही बने नेफ्यू के घर में मिले। इसके बाद नेफ्यू का शव भी घर के अंदर ही मिला, उसने खुद को भी गोली ही मारी थी। अधिकारियों ने बताया कि नेफ्यू लगातार अपने फेसबुक अकाउंट पर ट्रंप विरोधी पोस्ट शेयर कर रहा था।

---विज्ञापन---

मानसिक स्वास्थ्य नहीं था ठीक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेफ्यू ने जुलाई में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिससे पता चलता है कि उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसकी वजह धर्म बताया गया। नेफ्यू ने लिखा था कि मेरे जहन में अक्सर ये आता है कि एक दिन सूली पर या जलते हुए क्रॉस पर चढ़ा दिया जाएगा।

ट्रंप के खिलाफ पोस्ट

अमेरिका के चुनाव के बीच नेफ्यू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में एक पोस्ट शेयर की थी। शेयर की गई तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ट्रंप की तस्वीर थी। ट्रंप के चेहरे के नीचे ‘घृणा’ शब्द लिखा गया था, जबकि डेमोक्रेटिक राजनेताओं के चेहरे के नीचे ‘आशा’ और ‘विकास’ जैसे शब्द लिखे गए थे। इस मामले पर डुलुथ पुलिस अभी तक हत्याओं के पीछे के मकसद का पता नहीं जान पाई है। हालांकि उनका कहना है कि इससे लोगों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मौत के घाट उतारा, दूसरे कमरे में वीडियो गेम खेलता रहा बेटा

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 11, 2024 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें