America Murder Case: अमेरिका के ओक्लाहोमा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक 42 साल के सनकी ने पहले एक महिला की हत्या की। फिर उसका दिल निकाल लिया। इसे लेकर अपने घर पहुंचा और दिल को पकाकर खुद खाया और अपने परिवार के सदस्यों को भी परोसा। फिर सनकी दरिंदा बन गया। उसने चार साल के बच्चे समेत दो और लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया।
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, आरोपी की पहचान पॉल एंडरसन के रूप में हुई है। उसने ये तीनों हत्याएं 2021 में की थी। अब कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों हत्या की वारदातों को अंजाम देने से कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था।
और पढ़िए – Amritsar News: पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
जेल से बाहर आने के बाद की हत्याएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल से रिहा होने के 30 दिनों के अंदर उसने पहले एंड्रिया ब्लेंकशिप नाम की महिला को मौत के घाट उतारा। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पॉल एंडरसन ने एंड्रिया का दिल बाहर निकाल लिया। फिर इसे लेकर अपने घर पहुंचा। यहां उसने दिल को पकाया और खुद भी खाया, साथ ही घरवालों को भी खिलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद उसने 67 साल की लियोन पाई और उनकी 4 साल की पोती केओस येट्स की भी हत्या कर दी।
और पढ़िए – Most terror-hit country: अफगानिस्तान भी छूटा पीछे…टेरर सपोर्टिंग पाकिस्तान अब खुद बना आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित देश
आरोपी को ड्रग केस में मिली थी 20 साल की सजा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एंडरसन को ड्रग के एक मामले में 20 साल की सजा मिली थी, लेकिन सिर्फ तीन साल की सजा के बाद उसे छोड़ दिया गया। दरअसल, उसके खिलाफ दर्ज मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली कि उसे गलती से सजा वाली लिस्ट में डाल दिया गया था।
बताया जा रहा है कि लियोन पाई और उनकी पोती की हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को तब पकड़ा जब वह उल्टी कर रहा था। बाद में उसने अधिकारियों को ब्लैंकेनशिप की हत्या के बारे में भी बताया। ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने एंडरसन के लिए फांसी की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने हत्या, मारपीट और अंग भंग करने का दोषी ठहराए जाने के बाद लगातार पांच आजीवन कारावास की सजा दी।