---विज्ञापन---

दुनिया

कौन हैं FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो? जो एपस्टीन फाइल्स विवाद के बीच दे सकते हैं इस्तीफा

Dan Bongino: 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने डैन बोंगिनो को FBI के डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किए जाने की खबर दी। वहीं, अब 2025 में उनके इस्तीफे की खबरों ने तेजी पकड़ ली है। डैन बोंगिनो एक चैनल के लिए भी काम कर चुके हैं, जहां पर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू भी लिया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 12, 2025 07:52
Dan Bongino
Photo Credit- X

Dan Bongino: अमेरिका में हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक दूसरे से अलग हो गए। अमेरिका में अब एक ताजा मामले से माहौल फिर से बदल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि FBI डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो भी अब ट्रंप प्रशासन का साथ छोड़ सकते हैं। दरअसल, एफबीआई और जस्टिस डिपार्टमेंट के बीच इन दिनों टकराव देखने को मिल रहा है। यह टकराव जेफरी एपस्टीन मेमो के जारी होने के बाद से शुरू हुआ है। इसके बाद ही डैन बोंगिनो अपने पद से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। जानिए डैन बोंगिनो कौन हैं, कैसे वह ट्रंप के साथ जुड़े थे और अब क्यों अलग होना चाहते हैं?

कौन हैं डैन बोंगिनो?

डैन बोंगिनो का नाम इन दिनों काफी सुर्खियों में है। 50 साल के बोंगिनो ने ट्रंप से पहले जॉर्ज डब्ल्यू. बुश और बराक ओबामा के साथ भी काम किया है। वह न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में भी काम कर चुके हैं। इसके बाद ही बोंगिनो को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में शामिल किया गया था। सीक्रेट सर्विस के बाद उनको फॉक्स न्यूज पर एक शो होस्ट करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने पॉडकास्ट भी किए। उन्होंने अपने शो में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी इंटरव्यू लिया था। अब यहां से भी उनके इस्तीफे की खबरें सामने आ रही हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या है टैरिफ वॉर की बड़ी वजह? SBI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

राजनीति में रहे असफल

डैन बोंगिनो को ट्रंप के खास सहयोगियों में गिना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इसके पहले राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाए। 2012 में बोंगिनो मैरीलैंड में अमेरिकी सीनेट सीट के चुनावी मैदान में उतरे, जहां उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि, उन्होंने 2014 और 2016 में भी चुनाव में उतरना जारी रखा। मैरीलैंड और फ्लोरिडा में कांग्रेस सीटों पर उम्मीदवार रहे, लेकिन यहां भी सफल नहीं हो पाए।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका में एपस्टीन फाइल विवाद चल रहा है। इसको लेकर एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल और डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से नाराज हैं। उनका कहना है कि डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) मेमो और जेफरी एपस्टीन फाइलों के मामले में ट्रांसपेरेंसी की कमी है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि FBI डायरेक्टर काश पटेल ने भी कहा कि अगर डैन बोंगिनो अपना पद छोड़ते हैं, तो वह भी इस्तीफा दे देंगे।

एपस्टीन फाइल्स विवाद क्या है?

एपस्टीन फाइल्स का विवाद आज का नहीं, बल्कि बहुत पुराना है। इसमें जेफरी एपस्टीन से जुड़े बहुत से डॉक्यूमेंट्स हैं। उनकी जिंदगी से जुड़ी जानकारी जिसमें अदालती मुद्दे, लड़कियों की गवाही, कॉन्टैक्ट डेटाबेस और फ्लाइटों के लॉग हैं। इसमें सुबूतों का जखीरा भरा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इन फाइल्स में कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं। अगर नाम सामने आते हैं, तो इससे कई मशहूर शख्सियतें, पॉलिटीशियन और बड़े बिजनेसमैन के नाम एपस्टीन या उसके सेक्स रैकेट से जुड़ सकते हैं।

एपस्टीन ने क्या किया था?

जेफरी एपस्टीन पर चाइल्ड प्रॉस्टिट्यूशन का आरोप लगा था। साल 2005 में फ्लोरिडा से एपस्टीन को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान एपस्टीन पर एक 14 साल की लड़की को सेक्स के लिए पैसे देने का आरोप था। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की, तो उसके घर से बहुत सी लड़कियों की फोटो भी बरामद हुई थीं। इसके तीन साल बाद एपस्टीन ने अपने ऊपर लगे चाइल्ड प्रॉस्टिट्यूशन का आरोप मान लिया। इसके बाद 2019 में यौन तस्करी का भी एपस्टीन पर आरोप लगा और उसी साल उसकी न्यूयॉर्क जेल में मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि एपस्टीन को अमेरिका के कई बड़े राजनेताओं के साथ देखा गया। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन, हॉलीवुड स्टार और बिल क्लिंटन समेत कई बड़े नाम थे।

ये भी पढ़ें: ट्रंप का जन्मसिद्ध नागरिकता आदेश क्या है और इस पर क्यों लगाई गई है रोक?

First published on: Jul 12, 2025 07:51 AM

संबंधित खबरें