अमेरिका ने फिलिस्तीन पर बड़ा एक्शन लिया है। अमेरिका ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति और अधिकारियों के वीजा रद्द कर दिए हैं। जल्द ही न्यूयॉर्क में यूएन जनरल एसेंबली मीटिंग होने वाली है। इसमें आने के लिए अमेरिका ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति और अधिकारियों के वीजा देने से इंकार कर दिया है। साथ ही पहले से जारी सभी वीजों को रद्द कर दिया है।
मीटिंग में वर्चुअल जुडेंगे
हाल ही में, भारत ने यूएन में फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र बनाने के पक्ष में मत दिया था। फिलिस्तीन को करीब 180 देशों का साथ मिला था। न्यूयॉर्क में होने वाली यूएन जनरल एसेंबली मीटिंग में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मो. अब्बास वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। इसके लिए उन्हें अनुमति दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन बनेगा स्वंतत्र देश, UN में भारत ने पक्ष में दिया वोट, इतने देशों ने इजरायल को दिया झटका
यूएन की मीटिंग में अमेरिका का क्या काम?
बता दें कि UN से जुड़े काम के लिए अमेरिका को सामान्यतः Visa देना होता है, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वह रोक सकता है। इसी तरह 1988 में भी अमेरिका ने Yasser Arafat को Visa नहीं दिया था, जिसके बाद Geneva में UNGA की Special Session बुलानी पड़ी थी ताकि Arafat भाग ले सकें।
यह भी पढ़ें: क्या रद्द होंगे 5.50 करोड़ वीजा? अमेरिका ने क्यों शुरू किया रिव्यू, भारत पर क्या पड़ेगा असर
खबर अपडेट हो रही है…