---विज्ञापन---

दुनिया

अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच 180 मिनट चली बैठक, रूस ने इस मीटिंग को क्यों बताया ‘नैरो फॉमेट’?

अमेरिका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच अलास्का शिखर सम्मेलन में बैठक हुई। दोनों नेताओं की यह बैठक करीब 180 मिनट तक चली। एक रिपोर्ट ने इस बैठक को नैरो फॉमेट बताया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 16, 2025 10:28
अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बैठक।
अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बैठक।

Alaska Summit: अमेरिका के अलास्का में अलास्का शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच बैठक हुई। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं की यह बैठक करीब 180 मिनट तक चली। रूस के क्रेमलिन ने इस बैठक को नैरो फॉमेट बताया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की इस चल रही बैठक में मौजूद नहीं थे, जबकि दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की। पुतिन पर यूक्रेन से युद्ध खत्म करने पर पूरा दबाव बनाया जा रहा है। नैरो फॉर्मेट के पीछे की वजह बताई जा रही है कि दोनों देशों के नेता अपनी अपनी बात अड़े हैं। कहने को कई बिंदुओं पर सहमति बनी है लेकिन दोनों के बीच कोई फाइनल डील नहीं हुई है। बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित अन्य अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे।

लंच पर भी नहीं गए नेता

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 3 घंटे चली बैठक में कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लंबी बैठक के बीच दोनों नेता लंच पर नहीं गए। इससे माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध टाले बिना नहीं मानेंगे।

---विज्ञापन---

दोनों नेताओं के अलग-अलग बयान

बैठक के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ट्रंप से बातचीत के दौरान एक समझौता हुआ है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसका खंडन किया। ट्रंप ने कहा कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। ट्रंप ने कहा कि कई मुद्दों पर हम सहमत हुए हैं। लेकिन कुछ बड़े मुद्दे हैं जिन पर अभी सहमति नहीं बनी है। हां लेकिन हमने बात बढ़ी है।

---विज्ञापन---

जेलेंस्की को देंगे जानकारी

अलास्का शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन को रोकने पर चर्चा हुई। हालांकि इसमें यूक्रेन के राष्टप्रथि वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल नहीं थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के बाद जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं को बुलाकर फाइनल रिजल्ट बताया जाएगा। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि युद्ध रुकवाना ही उनका टारगेट है। हालांकि बैठक खत्म होने के बाद अभी जेलेंस्की को कोई जानकारी नहीं दी गई है।

First published on: Aug 16, 2025 07:34 AM

संबंधित खबरें