Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को जोरदार बम धमाका हुआ। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। इस बम धमाके की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अभी तक अफगानिस्तान सरकार की तरफ से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
यह धमाका डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास हुआ। घायलों को इटली के एनजीओ की तरफ से चलाए जा रहे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इमरजेंसी के स्टेफानो सूजा ने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका बहुत भीषण था।
और पढ़िए – काबुल में अफगान विदेश मंत्रालय के पास विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल
A blast happened on Foreign Ministry's road near the Daudzai Trade Center in downtown Kabul this afternoon, eyewitnesses said, describing it as a heavy explosion. Officials have not commented on the incident, reports Afghanistan's Tolonews
— ANI (@ANI) March 27, 2023
---विज्ञापन---
काबुल में हमले बढ़े, जनवरी में गई थी 5 की जान
इससे पहले 11 जनवरी 2023 में काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने एक धमाका हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। 2023 की शुरुआत के बाद से अफगानिस्तान में कई विस्फोट हुए हैं।
यह भी पढ़ें: या तो उनकी हत्या होगी या हमारी; पाक मंत्री ने इमरान खान को सत्तारूढ़ पार्टी का दुश्मन बताया
वहीं, पिछले साल 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए थे।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By