Afghanistan Pakistan War Updates: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में देररात युद्धविराम हो गया, लेकिन पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी है. अफगानिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने 58 पाकिस्तानी जवानों को ढेर किया और 25 पाक चौकियों पर कब्जा किया, वहीं पाकिस्तान ने दावे को झुठलाते हुए 23 सैनिकों की मौत होने की बात की और 200 तालिबानी लड़ाकों को ढेर करने का दावा किया. कतर, सऊदी अरब, ईरान ने पाक-अफगान संघर्ष विराम का स्वागत किया, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पाक-अफगान युद्ध पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
#WATCH | "This will be my eighth war that I have solved, and I hear there is a war now going on between Pakistan and Afghanistan. I said, I'll have to wait till I get back. I am doing another one. Because I am good at solving wars…Think about India, Pakistan. Think about some… pic.twitter.com/MAGw6Jmqc7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 12, 2025
पाक-अफगान संघर्ष पर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल जाते समय एयरफोर्स-1 में पत्रकारों से बात की और कहा कि 8 युद्ध रुकवा चुका हूं. इजरायल और हमास की जंग 8वां युद्ध है, जो मैंने रुकवाया. सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है तो मेरे वापस आने तक इंतजार करना होगा.
मैं युद्ध रुकवा रहा हूं, क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं. भारत और पाकिस्तान के युद्ध को टैरिफ और व्यापार की धमकी देकर रुकवाया. एक युद्ध 31 साल से चल रहा था, एक 32 साल से और एक 37 साल से, जिसमें हर देश में लाखों लोग मारे जा रहे थे और मैंने एक दिन के अंदर उन्हें निपटा दिया.
#WATCH | "…I settled a few of the wars just based on tariffs. For example, between India and Pakistan, I said, if you guys want to fight a war and you have nuclear weapons. I am going to put big tariffs on you both, like 100 per cent, 150 per cent, and 200 per cent…I said I… https://t.co/UejAFkcB0H pic.twitter.com/B5Zb7AjYTU
— ANI (@ANI) October 13, 2025
कैसे हुई संघर्ष और हमलों की शुरुआत?
बता दें कि 9 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में एयर स्ट्राइक की. तहरीक-ए-पाकिस्तान (TTP) के चीफ नूर वली मेहसूद को ढेर करने के लिए और TTP के आतंकी ठिकाने ध्वस्त करने के लिए हवाई हमला किया गया था, जिसमें करीब 23 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए.
पाकिस्तान के इस हमले का जवाब देते हुए 12 अक्टूबर को अफगानिस्तान की सेना ने डुरंड लाइन क्रॉस की और पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमला किया. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमाएं और पाकिस्तान में घुसने के रास्ते बंद कर दिए. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सीमा पार करने के नियम का उल्लंघन करके हमले करने और युद्ध के लिए उकसाने का आरोप लगाया.
🚨BREAKING:
— HalilShqiptaria (@halilshqiptaria) October 11, 2025
Afghanistan and Pakistan at war!
Heavy taliban reinforcements heading to Pakistani border!#Pakistan #Taliban #War pic.twitter.com/tPfywuZVXn
युद्ध को लेकर कैसी रही प्रतिक्रियाएं?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में छिड़े संघर्ष पर मध्य पूर्व के देशों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. सऊदी अरब, कतर और ईरान ने देशों देशों से संयम बरतने और संघर्ष विराम की अपील भी की. सऊदी अरब और कतर ने संघर्ष को रुकवाने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की. तीनों देशों ने कूटनीति अपनाकर विवाद को सुलझाने का आग्रह किया. इसके बाद इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पुष्टि की कि कतर और सऊदी अरब के अनुरोध मान रहे हैं.
वहीं अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भी दिनभर चली कार्रवाई के बाद आधी रात को ऑपरेशन खत्म करने का ऐलान किया और चेतावनी भी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर से अफगानिस्तान में इस तरह घुसने की कोशिश की तो सेना जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार मिलेगी. अफगानिस्तान में TTP नहीं है, फिर भी अगर पाकिस्तान शांति नहीं चाहता तो अफगानिस्तान के पास दूसरे विकल्प भी हैं. अब सीमा पार करने का गुनाह किया तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
🇵🇰🇦🇫 CLASHES BREAK OUT BETWEEN AFGHANISTAN AND PAKISTAN — Taliban sends reinforcements to border as Pakistani jets zoom above; all the while, two countries' armies shoot at each other as engaged in active fighting pic.twitter.com/nxBxoFOcGv
— NewBangladesh9 (@NewBangladesh9) October 11, 2025