---विज्ञापन---

दुनिया

अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? दोनों देशों में अब कैसे हैं हालात

Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में संघर्ष विराम हो गया है. अफगानिस्तान ने संघर्ष विराम का ऐलान किया है, लेकिन पाकिस्तान ने मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तक दोनों के संघर्ष की कहानी पहुंच गई है और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 13, 2025 07:42
Afghan Pak War | Dirand Line | Donald Trump
पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए अफगानिस्तान ने हमला किया था.

Afghanistan Pakistan War Updates: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में देररात युद्धविराम हो गया, लेकिन पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी है. अफगानिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने 58 पाकिस्तानी जवानों को ढेर किया और 25 पाक चौकियों पर कब्जा किया, वहीं पाकिस्तान ने दावे को झुठलाते हुए 23 सैनिकों की मौत होने की बात की और 200 तालिबानी लड़ाकों को ढेर करने का दावा किया. कतर, सऊदी अरब, ईरान ने पाक-अफगान संघर्ष विराम का स्वागत किया, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पाक-अफगान युद्ध पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पाक-अफगान संघर्ष पर क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल जाते समय एयरफोर्स-1 में पत्रकारों से बात की और कहा कि 8 युद्ध रुकवा चुका हूं. इजरायल और हमास की जंग 8वां युद्ध है, जो मैंने रुकवाया. सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है तो मेरे वापस आने तक इंतजार करना होगा.

मैं युद्ध रुकवा रहा हूं, क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं. भारत और पाकिस्तान के युद्ध को टैरिफ और व्यापार की धमकी देकर रुकवाया. एक युद्ध 31 साल से चल रहा था, एक 32 साल से और एक 37 साल से, जिसमें हर देश में लाखों लोग मारे जा रहे थे और मैंने एक दिन के अंदर उन्हें निपटा दिया.

---विज्ञापन---

कैसे हुई संघर्ष और हमलों की शुरुआत?

बता दें कि 9 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में एयर स्ट्राइक की. तहरीक-ए-पाकिस्तान (TTP) के चीफ नूर वली मेहसूद को ढेर करने के लिए और TTP के आतंकी ठिकाने ध्वस्त करने के लिए हवाई हमला किया गया था, जिसमें करीब 23 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए.

पाकिस्तान के इस हमले का जवाब देते हुए 12 अक्टूबर को अफगानिस्तान की सेना ने डुरंड लाइन क्रॉस की और पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमला किया. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमाएं और पाकिस्तान में घुसने के रास्ते बंद कर दिए. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सीमा पार करने के नियम का उल्लंघन करके हमले करने और युद्ध के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

युद्ध को लेकर कैसी रही प्रतिक्रियाएं?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में छिड़े संघर्ष पर मध्य पूर्व के देशों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. सऊदी अरब, कतर और ईरान ने देशों देशों से संयम बरतने और संघर्ष विराम की अपील भी की. सऊदी अरब और कतर ने संघर्ष को रुकवाने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की. तीनों देशों ने कूटनीति अपनाकर विवाद को सुलझाने का आग्रह किया. इसके बाद इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पुष्टि की कि कतर और सऊदी अरब के अनुरोध मान रहे हैं.

वहीं अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भी दिनभर चली कार्रवाई के बाद आधी रात को ऑपरेशन खत्म करने का ऐलान किया और चेतावनी भी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर से अफगानिस्तान में इस तरह घुसने की कोशिश की तो सेना जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार मिलेगी. अफगानिस्तान में TTP नहीं है, फिर भी अगर पाकिस्तान शांति नहीं चाहता तो अफगानिस्तान के पास दूसरे विकल्प भी हैं. अब सीमा पार करने का गुनाह किया तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

First published on: Oct 13, 2025 07:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.