---विज्ञापन---

सीक्रेट चोर ने कर रखा था नाक में दम, खा-खाकर बेसुध हुआ मिला तो Cuteness पर सब हो गए फिदा

A Secret Thief Stolen Plants, मेलबर्न: एक चोर ने बड़ा नाक में दम कर रखा था। कुछ ही दिन में लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। परेशान होकर पीड़ित ने कैमरे लगवा दिए तो उनकी मदद से चोर पकड़ा गया, लेकिन इसके बाद सिवाय अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने के और कुछ नहीं किया गया। इसकी वजह […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 9, 2023 18:02
Share :

A Secret Thief Stolen Plants, मेलबर्न: एक चोर ने बड़ा नाक में दम कर रखा था। कुछ ही दिन में लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। परेशान होकर पीड़ित ने कैमरे लगवा दिए तो उनकी मदद से चोर पकड़ा गया, लेकिन इसके बाद सिवाय अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने के और कुछ नहीं किया गया। इसकी वजह बड़ी दिलचस्प है। बड़ी बात यह है कि यह चोर कोई इंसान भी नहीं था। अब आप सो रहे होंगे कि जरूर किसी भूतिया ताकत ने यह कांड किया होगा तो आइए इस पूरे प्रकरण को जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर कौन था वो…

मामला ऑस्ट्रेलिया के लिसमोर का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां स्थित ईस्टर्न फॉरेस्ट नर्सरी से पिछले कुछ महीने से पौधे चोरी हो जा रहे थे। न तो नर्सरी का स्टाफ इन्हें ले जा रहा था और न ही इनमें से किसी ने किसी चोर को ऐसा करते देखा। हालांकि लोकल लोगों की पालतू बकरियों पर भी शक हुआ, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पौधों के गायब हो जाने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। आखिर परेशान हो चुके नर्सरी के प्रबंधन ने रहस्य को हल करने के लिए परिसर में खुफिया कैमरे लगा दिए।

---विज्ञापन---

कैमरों ने चोरी तो पकड़ ली तो पता चला कि इस वारदात को एक ऐसा चोर अंजाम दे रहा था, जिसे कैमरे होने और नहीं होने से कोई लेना-देना नहीं था। होता भी कैसे? उसे इस चीज के बारे में ज्ञान ही नहीं। इतना ही नहीं, यह इतना क्यूट निकला कि इस पर कोई कार्रवाई करने की बजाय नर्सरी के प्रबंधन ने सिर्फ अपने माल की सेफ्टी बढ़ाने के अलावा और कोई कदम नहीं उठाया।

<

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWF-Australia (@wwf_australia)

>

इंस्टाग्राम पर WWF Australia नामक पेज से शेयर की गई इस घटना की जानकारी बड़ी भावुक कर देने वाली है। इस पोस्ट के मुताबिक यह बेचारा सिर्फ अपना पेट भरने की कोशिश करता था और सामने वालों को लगता था कि यह चोरी है। गजब तो तब यह भी हो गया, जब सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर आ जाने के बाद इसे पकड़ा गया तो यह खा-खाकर बेसुध हो चुका था। दरअसल, यह चोर कोई और नहीं-ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला कोआला नामक मासूम जानवर था। कुछ ही दिनों में यह पूरे 5 लाख के पौधे खा गया।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 09, 2023 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें