नई दिल्ली: काबुल में सोमवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास हुए एक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका बड़ा जबरदस्त था। फिलहाल जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
एएफपी ने बताया कि तीन महीने से भी कम समय में मंत्रालय के पास यह दूसरा आत्मघाती हमला है। धमाका विदेश मंत्रालय के पास एक बिजनेस सेंटर के सामने हुआ।
और पढ़िए – Afghanistan: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार बम धमाका, छह की मौत, 12 घायल
In #Kabul, there was an explosion outside the building of the Ministry of Foreign Affairs of #Afghanistan.
Two people died and 12 others were wounded. pic.twitter.com/8Kn96Zga7L
---विज्ञापन---— NEXTA (@nexta_tv) March 27, 2023
इतालवी गैर-सरकारी संगठन इमरजेंसी, जो काबुल में एक अस्पताल संचालित करता है, ने पुष्टि की कि इसमें दो मृत और एक बच्चे सहित 12 घायल हुए हैं। TOLOnews ने बताया कि आज मलिक असगर स्क्वायर में एक सुरक्षा चौकी के पास हुए आत्मघाती हमले में तीन अफगान सशस्त्र बल के जवान घायल हो गए। इतालवी गैर-सरकारी संगठन इमरजेंसी जो काबुल में एक अस्पताल संचालित करता है ने पुष्टि की कि इसमें दो मृत और एक बच्चे सहित 12 घायल हुए हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By