---विज्ञापन---

दुनिया

‘50% सेना, नाटो की सदस्यता नहीं और…’, ट्रंप ने बनाया रूस-यूक्रेन जंग रोकने का प्लान, क्या जेलेंस्की मानेंगे शर्तें?

Donald Trump Ukraine Peace Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन की जंग खत्म करने के लिए फिर आगे आए हैं. अब उन्होंने गाजा की तरह यूक्रेन के लिए शांति योजना बनाई है, जिसके तहत कुछ शर्तें होंगी, जो यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की को माननी होंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 21, 2025 09:45
russia ukraine war
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का बीड़ा उठाया है.

Donald Trump Ukraine Peace Plan: रूस और यूक्रेन की जंग रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 28 सूत्रीय शांति योजना बनाई है, जिसे व्हाइट हाउस ने समर्थन दिया है और जिसे अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के विशेष वार्ताकार स्टीव विटकॉफ ने बनाया है. हालांकि पीस प्लान की शर्तों के अनुसार रूस को ज्यादा रियायत देने की कोशिश की गई है, लेकिन व्हाइट हाउस का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में यह सबसे बेहतर प्लान है. तर्क दिया गया है कि इससे दोनों देशों के बीच युद्धविराम के लिए शांति वार्ता करने का रास्ता खुल सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति का जुबान पर कंट्रोल नहीं’, अमेरिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, G20 समिट का किया बॉयकॉट

---विज्ञापन---

शांति योजना में यूक्रेन के लिए हैं ये शर्तें

शांति योजना में यूक्रेन के लिए डोनबास क्षेत्र रूस को सौंपने की शर्त शामिल है. क्रिमिया को भी रूस के भू-भाग के तौर पर मान्यता देनी होगी. यह भी शर्त है कि यूक्रेन की सेना को 50% तक घटा दिया जाएगा और यूक्रेन मिसाइल तैनात नहीं करेगा. यूक्रेन को नाटो की सदस्यता भी नहीं मिलेगी और यूक्रेन में रूसी भाषा मान्यता देनी होगी. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिक्रिया आनी बाकी है, लेकिन कीव पहले भी कह चुका है कि रूस को यूक्रेन का कोई भी क्षेत्र रियायत के तौर पर दिए जाने की शर्त को वह स्वीकार नहीं कर सकता और न ही करेगा.

यह भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा फैसला, ब्राजील के एयरक्राफ्ट पार्ट्स के इम्पोर्ट पर लगा 40% टैक्स भी हटाया

---विज्ञापन---

जेलेंस्की-पुतिन से बात कर चुके हैं ट्रंप

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप युद्धविराम कराने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की से अलग-अलग मीटिंग करके बातचीत कर चुके हैं. 15 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने अलास्का में अमेरिकी सेना के एयरबेस पर राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन ने युद्धविराम के लिए शर्तें रखीं और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता देने से साफ इनकार कर दिया. 22 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी और इस दौरान ब्रिटेन, फ्रांस, इटली समेत कई यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब को F-35 फाइटर जेट देगा अमेरिका, इजराइल को इस डील से क्यों हो रही दिक्कत?

साल 2022 से चल रहा दोनों देशों का युद्ध

बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध फरवरी 2022 से चल रहा है और 17 नवंबर तक रूस के 1160 सैनिक युद्ध में मारे जा चुके हैं, वहीं रूस करीब 10 लाख रुपये तक का नुकसान उठा चुका है. रूस ने यूक्रेन पर ताजा हमला 18-19 नवंबर की रात को किया था. रूस की सेना ने यूक्रेन पर करीब 450 से ज्यादा ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल समेत 45 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं. इस हमले में करीब 25 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे. यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रूसी तेल रिफाइनरी रयाजान और ओरेनबर्ग पर ड्रोन हमले किए, जिससे लगी आग से नुकसान हुआ.

First published on: Nov 21, 2025 09:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.