Iran unrest: ईरान में हिजाब के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन में गुरुवार रात तक 31 लोगों की मौत हो गई है। 22 साल की महिला महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ईरानी महिलाएं सार्वजनिक रूप से अपने हिजाब को हटाकर जला रही हैं। आरोप है कि अमिनी को ईरान की पुलिस ने गलत तरीके से हिजाब पहनने के लिए गिरफ्तार किया था। उसने अपने बालों को पूरी तरह से ढका नहीं था। बताया जा रहा है कि अमिनी की पुलिस ने पिटाई की जिसके बाद वे कोमा में चली गई और शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
अभी पढ़ें – ईरान में ‘हिजाब क्रांति’, सड़कों पर उतरीं महिलाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, फायरिंग में 3 की मौत
At least 31 civilians killed in a crackdown by the Iranian security forces on protests that erupted after the death of Mahsa Amini who had been arrested by the morality police, reports AFP citing an NGO
— ANI (@ANI) September 22, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – बड़ी खबर: अमेरिका के शिकागो में विस्फोट, 8 लोग घायल
इस बात से गुस्साईं महिलाएं सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं। गुरुवार सुबह कुर्दिस्तान में सुरक्षा बलों की फायरिंग में तीन लोगों की मौत की खबर आई। वहीं, तेहरान में अशांति का माहौल है। यहां महिलाओं द्वारा सार्वजनिक रूप से अपने बाल काटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई महिलाओं ने अपने बालों को काटने और अपने हिजाब में आग लगाने के वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया। बता दें कि ईरान में महिलाओं के लिए कड़ा ड्रेस कोड लागू है। ये पाबंदियां 1979 की ईरानी क्रांति के बाद लागू की गई थीं। हालांकि 40 साल पहले अन्य देशों की तरह ही ईरान में भी महिलाओं को काफी आजादी थी।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें