Israel Hezbollah Conflict: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है। हिज्बुल्लाह के रॉकेट हमले के बाद इजराइल के 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला बोल दिया है। निशाने पर आतंकी ठिकाने और रॉकेट लॉन्चर बैरल हैं। तेल अवीव ने इस हमले को खुद का बचाव करार दिया है। उसका कहना है कि हिज्बुल्लाह के किसी भी एडवेंचर को ध्वस्त करने के लिए यह हमले किए गए हैं। इस बीच हिज्बुल्लाह ने 320 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ‘हमें जो भी नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे तबाह कर देंगे।’
इजराइल-हिज्बुल्लाह संघर्ष पर 10 बड़े अपडेट्स
1. इजराइली सरकार ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में उसके हमले से 40 लॉन्च एरिया ध्वस्त हो गए हैं। नेतन्याहू ने चेताया है कि जो भी इजराइल को नुकसान पहुंचाएगा, उसे छोड़ेंगे नहीं।
2. हिज्बुल्लाह ने कहा है कि उसने अपने टॉप कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए इजराइल पर रॉकेट और ड्रोन से हमला किया है। दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति युद्ध में भड़क सकती है। हिज्बुल्लाह के युद्ध में उतरने के बाद ईरान भी मैदान में आ सकता है।
3. संघर्ष की ताजा स्थिति गाजा में सीजफायर की कोशिशों को बेकार कर सकती है। जहां पिछले 10 महीने से इजराइल ने कहर ढा रखा है।
Footage circulating on social media shows a Hezbollah drone impacting a highway in northern Israel. pic.twitter.com/7ivd4xvlg0
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) August 25, 2024
4. हिज्बुल्लाह और हमास इजराइल के खिलाफ साझेदार हैं। हिज्बुल्लाह ने कहा था कि अगर इजराइल और हमास में समझौता हो जाता है, तो वह संघर्ष को रोक देगा।
5. हिज्बुल्लाह ने कहा है कि पिछले महीने बेरूत में मारे गए अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए उसने इजराइल पर हमला किया है। हिज्बुल्लाह के संस्थापकों में से एक फुआद शुक्र को इजराइल ने पिछले महीने ढेर कर दिया था।
6. उत्तरी इजराइल के इलाकों में एयर रेड सायरन गूंज रहे हैं। इजराइल के इंटरनेशनल बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। टेक ऑफ में देरी हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि फ्लाइट्स का ऑपरेशन स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ है।
7. अमेरिका ने कहा है कि वह इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष की स्थिति पर लगातार निगाह रखे हुए है। अमेरिका ने कहा है कि वह इजराइल का समर्थन जारी रखेगा।
8. पिछले हफ्ते इजराइली सरकार ने कहा था कि वह अपने सैनिकों को लेबनान सीमा पर ले जा रहा है।
9. 2006 की गर्मियों में इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष हो चुका है। लेकिन, उसके बाद से हिज्बुल्लाह ने खुद को बेहद मजबूत किया है। अमेरिका और इजराइल का मानना है कि हिज्बुल्लाह के पास डेढ़ लाख से ज्यादा रॉकेट्स हैं और वह इजराइल के भीतर कहीं भी हमला करने में सक्षम है।
10. हिज्बुल्लाह को ईरान का वरदहस्त प्राप्त है। ईरान ने तेहरान में मारे गए हमास के टॉप पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हनिया की मौत का बदला लेने की ठान रखी है। पिछले महीने ही तेहरान में हनिया की उनके आवास पर ब्लास्ट में हत्या कर दी गई थी।