नई दिल्ली: इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर में एक हिंदू मंदिर के बाहर 200 से अधिक लोग जुट गए और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर घुसने की कोशिश भी की और अल्ला हू अकबर के नारे लगाए। पुलिस ने लोगों को रोका।
भीड़ ने लगाए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे
सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे वीडियो में लोगों की भारी भीड़ को स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोगों को ‘अल्लाह हू अकबर’ की तर्ज पर नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है। जब इन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो ये लोग दीवार फांदने की कोशिश कर रहे थे।
https://twitter.com/WasiqUK/status/1572341829399646210?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1572343491497279495%7Ctwgr%5E089cbc862539cedebf357c8ad18ba4e3de363349%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Finternational%2Fstory-crowds-protest-outside-durga-temple-in-england-chanting-allahu-akbar-slogans-watch-video-7111751.html
रिपोर्ट के अनुसार अपना मुस्लिम नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट की ओर से मंगलवार को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद लीसेस्टर शहर में हिंसक झड़पें हुई थीं। इस घटना को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
अभी पढ़ें – बड़ी खबर: अमेरिका के शिकागो में विस्फोट, 8 लोग घायल
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हुई हिंसक झड़प
पुलिस ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हुई हिंसक झड़प के बाद कार्यवाई करते हुए अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर के इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष प्रद्युमन दास ने एक मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के नेताओं के साथ एक बयान पढ़ा जिसमें पिछले हफ्ते हुई हिंसा पर दुख जताया गया है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By