Who Taking Care Shreyas Iyer Expense: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर को चोट आई थी. एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के बाद वो जमीन पर जोर से टकरा गए और उन्हें स्प्लीन इंजरी हुई. कुछ समय पहले अपडेट आया था कि अय्यर सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं. वो ICU से बाहर आ चुके हैं और BCCI ने अपडेट देते हुए बताया है कि अब वो ठीक हैं. कई लोगों के मन में सवाल होगा कि क्या इंजरी के बाद इलाज के खर्च के लिए श्रेयस की जेब पर कैंची चलेगी, या नहीं।
श्रेयस के इलाज का कौन उठा रहा खर्च?
श्रेयस अय्यर काफी गंभीर चोट का शिकार हुए हैं और उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई थी. अय्यर की चोट को लेकर सभी चिंता में हैं. आपको बता दें कि अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं और इसी के चलते उनके पास मेडिकल इंश्योरेंस है। उनके इलाज से लेकर रिकवरी तक, सभी चीजों का खर्चा BCCI करने वाली है. श्रेयस अय्यर के लिए ऑस्ट्रेलिया में मेडिकल टीम उपलब्ध है और वहां सभी जांच का खर्चा भी BCCI करेगी. बता दें कि अय्यर के माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया भेजने का पूरा खर्च भी BCCI उठाने वाली है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.









