World Cup 2027: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने अपनी शानदार कप्तानी से दिल जीत लिया। अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे विश्व कप 2027 पर टिकी हुई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया कब, कहां और कितने वनडे मुकाबले विश्व कप 2027 से पहले खेलेगी। टीम इंडिया अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच खेलेगी।
इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं जुलाई 2026 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच फिर वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।