Saudi Arabia News: सउदी अरब में पिछले काफी सालों से कफाला सिस्टम चल रहा था. इसे अब सउदी सरकार ने समाप्त कर दिया है. सउदी में इस सिस्टम के समाप्त होने पर उन लोगों को बड़ी राहत मिली है. जो प्रवासी मजदूर हैं. जो अपने देश को छोड़कर सउदी में काम करने के लिए तो जाते थे. लेकिन अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पाते थे, क्योंकि उनके डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट वो कंपनियां ले लेती थी, जहां वो काम करने के लिए अपने देश से दूर जाते थे. कफाला सिस्टम को अक्सर गुलामी की जंजीर के तौर पर देखा गया है.
जून 2025 में किया गया था घोषित
कफाला सिस्टम लाखों प्रवासी मजदूरों के जीवन और उनके अधिकारों पर नियंत्रण रखता था. जून 2025 में घोषित किया गया यह फैसला अब साउदी में लागू हो गया है. यह कदम प्रवासी मजदूरों के कल्याणों और श्रमिक अधिकार को मजबूती देने के लिए दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है. इसके लागू होने से लगभग 1.3 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फायदा होने की उम्मीद हैं. पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो.