Toyota Camry Review: Toyota Camry साल 2002 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और तब से यह लग्जरी सेडान सेगमेंट में अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है. अब यह कार अपनी नौवीं जनरेशन में पहुंच चुकी है. नई जनरेशन की टोयोटा कैमरी पहले से ज्यादा स्टाइलिश, एडवांस और दमदार बनकर 47.48 लाख की कीमत पर लौटी. इसमें न सिर्फ बेहतर फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी दी गई है, बल्कि डिजाइन भी पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है. कैमरी सीधे तौर पर स्कोडा सुपर्ब को चुनौती देती है और साथ ही BMW 3 Series, Mercedes C-Class और Audi A4 जैसी जर्मन लग्जरी सेडान से भी मुकाबला करती है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या Toyota Camry कीमत और फीचर्स के हिसाब से सच में बेहतर वैल्यू देती है?
Wednesday, 3 December, 2025
---विज्ञापन---
Toyota Camry Review: क्या ये गाड़ी कीमत और फीचर्स के हिसाब से सच में बेहतर वैल्यू देती है? देखें VIDEO
अगर आप नई Toyota Camry खरीदने की सोच रहे हैं या लग्जरी सेडान सेगमेंट में बेस्ट विकल्प तलाश रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए बेहद काम का साबित होगा. इस वीडियो में हम आपको नई जनरेशन Toyota Camry का पूरा डिटेल रिव्यू दिखाएंगे. इसमें आप जानेंगे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन से लेकर इंजन परफॉर्मेंस, माइलेज, कम्फर्ट, सेफ्टी फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर अहम जानकारी.
---विज्ञापन---
First published on: Dec 03, 2025 01:51 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें









