Tata Harrier & Tata Safari Review: नई Tata Harrier और Safari में अब टाटा मोटर्स ने Tata Sierra वाला टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल कर दिया है. इंजन भले ही Sierra वाला दिया है, लेकिन इंजन की पावर आउटपुट में बदलाव किया गया है जिसके चलते यह गाड़ी पहले के मुकाबले ज्यादा पावर ऑफर कर रही है. हमने Harrier और Safari के टॉप ऑफ द लाइन पेट्रोल वेरिएंट्स को चलाया है जिसमें पुरानी गाड़ियों के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए हैं. हैरियर को 8 वेरिएंट्स और सफारी को 7 वेरिएंट्स के साथ उतारा गया है. पेट्रोल इंजन के साथ दोनों गाड़ियों की परफॉर्मेंस कैसी है? क्या-क्या अतिरिक्त फीचर्स कंपनी ने शामिल किए हैं, इसकी पूरी जानकारी ऊपर दिख रहे वीडियो में जानते हैं.
Tuesday, 23 December, 2025
---विज्ञापन---
VIDEO: Tata Harrier-Safari पेट्रोल में कितनी दमदार? रियल ड्राइव रिव्यू बताएगा सच
Tata Motors ने अपनी फ्लैगशिप SUVs Tata Harrier और Tata Safari को नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर दिया है. दोनों ही गाड़ियों को News24 टीम ने दिल्ली-NCR में चलाया और चलाने के बाद दोनों गाड़ियों को लेकर हमारी क्या राय है, आइए यहां देखते हैं इनका रिव्यू.
Tata Harrier Safari Review---विज्ञापन---
First published on: Dec 23, 2025 02:29 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें









