---विज्ञापन---

Shokz OpenRun 2: रनिंग और वर्कआउट के लिए बेस्ट ओपन-ईयर हेडफोन? खरीदने से पहले देखें ये VIDEO

अगर आप प्रीमियम ओपन-ईयर Earbuds लेने का सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके बहुत काम का है.इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं नए Shokz OpenRun Pro 2 के बारे में कि क्या ये रनिंग, वर्कआउट और डेली यूज के लिए बेस्ट है और वैल्यू फॉर मनी है?

Author Written By: Mikita Acharya | Updated: Dec 15, 2025 11:55
Share :
प्रीमियम ओपन-ईयर Earbuds. (Photo-asia.shokz)

Shokz OpenRun Pro 2 एक प्रीमियम ओपन-ईयर बोन कंडक्शन हेडफोन है. इसकी कीमत भारत में करीब 19,000 रुपये के आसपास है. इसमें नई DualPitch टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बोन कंडक्शन और एयर कंडक्शन दोनों को मिलाकर बेहतर बेस और साफ आवाज देती है. हेडफोन एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक चलता है और सिर्फ 5 मिनट चार्ज में 2.5 घंटे का बैकअप देता है. यह USB-C चार्जिंग, Bluetooth 5.3, ड्यूल नॉइज-कैंसलिंग माइक और IP55 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आता है. Shokz ऐप से EQ मोड भी बदले जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

First published on: Dec 15, 2025 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.